RANCHI,JHARKHAND#*हेमंत सरकार में अपराधियों के निशाने पर हैं भाजपा कार्यकर्ता.....दीपक प्रकाश* *जानबूझकर अपराधियों को नही पकड़ रही राज्य सरकार*

 RANCHI,JHARKHAND#*हेमंत सरकार में अपराधियों के निशाने पर हैं भाजपा कार्यकर्ता.....दीपक प्रकाश*

*जानबूझकर अपराधियों को नही पकड़ रही राज्य सरकार*

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने आज राज्य सरकार पर कड़ा हमला बोला। श्री प्रकाश अपराधियों के हमले में गंभीर रूप  से घायल भाजपा कार्यकर्ता सुमित केसरी की मौत के बाद आक्रोश व्यक्त कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार के बनते ही अपराधियों के द्वारा लगातार भाजपा कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है।

कहा कि सुमित केसरी के अलावा काशीनाथ महतो, जयवर्द्धन सिंह,प्रकाश यादव,रघुनाथ राय,सतीश सिंह,जीतराम मुंडा,गणेश दास,सुमित श्रीवास्तव,सूरज सिंह, मुकेश सोनी,संजू प्रधान, देबू तुरी,कमलदेव गिरी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं की हत्या हेमंत सरकार में हुई है।

उन्होंने कहा कि सबसे दुर्भाग्यजनक स्थिति यह है कि हत्या के आरोपी अपराधी पकड़े नही जा रहे। अपराधी खुलेआम घूम रहे और पुलिस प्रशासन चुपचाप दर्शक बना हुआ है।

उन्होंने कहा कि इससे स्पष्ट है कि हेमंत सरकार में अपराधियों को संरक्षण प्राप्त है।

उन्होंने कहा यह सरकार अपने खिलाफ उभरे जनाक्रोश को अपराधियों के सहारे दबाना चाहती है।

उन्होंने कहा कि आदिवासी हित की बात करने वाली सरकार रोज आदिवासियों ,दलितों की हत्या करवा रही है। दुष्कर्म और उत्पीड़न की शिकार भी सबसे ज्यादा आदिवासी बेटी बहने ही हो रही हैं।

श्री प्रकाश ने कहा कि सरकार से आम आदमी का विश्वास उठ चुका है। इस राज्य में आम खास सभी असुरक्षित और भयभीत हैं।



By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ