RANCHI, JHARKHAND#आज दिनांक 19/01/2023 को स्थानीय फिरायालाल चौक पर त्रिपुरा के सीएम मानिक साहा का युवा कांग्रेस के द्वारा पुतला दहन किया गया।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सह त्रिपुरा के प्रभारी अजय कुमार जी पर भाजपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा साजिश कर कायराना पूर्ण तरीके से हमले की युवा कांग्रेस कड़ी निन्दा करता है इस मौके पर यूवा कांग्रेस के राँची जिला महानगर अध्यक्ष जमील अख्तर ने कहा त्रिपुरा में कांग्रेस पार्टी की सक्रियता और राहुल गांधी जी की भारत यात्रा से घबराकर भाजपा सरकार के गुंडों से हमला करवाया जो बहुत हैं शर्मनाक स्थिति है
वर्तमान की केंद्र सरकार पूरे देश में विपक्षियों पर इस तरह का कायराना हरकत करती हुई नजर आ रही है जो इस देश के लिए और लोकतंत्र के लिए सही नहीं है कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजेश सिन्हा सन्नी ने कहा की केंद्र सरकार सत्ता के नशे में चूर है जिसे किसी भी राज्य में हो रहे घटना पर चुप्पी साधे बैठ जाती है साथ ही त्रिपुरा में भाजपा के संरक्षण में अपराधी टांडव मचा रहे हैं प्रदेश सचिव विकास सिंह ने कहा की डाॅ अजय कुमार पर हुए हमला से यह साफ पता चलता है की त्रिपुरा में भाजपा अपना जनाधार खो चुकी है सत्ता हाथ से जाते देख बौखलाहट में कांग्रेस नेताओं पर हमला कर रही है
मौके पर पर्देश उपाध्यक्ष कुमार रौशन जी प्रदेश सचिव विकाश सिंह जी प्रदेश महासचिव इमरान खान रामदेव सिंह जी गफार इमाम जी राजीव नारायण जी शुस्मा हेमरोम जी महासचिव रोहित सिन्हा जी महासचिव एनयतुल्लाह राँची जिला मीडिया कोऑर्डिनेटर कलीम अंसारी कांके विधानसभा महासचिव हिमांशु मिश्रा जी कांके प्रखंड उपाध्यक्ष अनवर अंसारी वसीम अकरम अफन फैजी सरीम दानिश हबीबुल्लाह अब्दुल समीर बबलू उरांव किट्टू अजय लोहरा अजय राव निसार रियान अफताब इंजमाम उपस्थित हुए
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ