ROURKELA,ODISHA#कोयला चोरी के आरोप में तीन आरपीएफ पर चला डंडा

ROURKELA,ODISHA#कोयला चोरी के आरोप में तीन आरपीएफ पर चला डंडा

चक्रधरपुर रेलमंडल के बंडामुंडा रेलखंड में कोयला चोरी के मामले में एक अधिकारी समेत तीन आरपीएफ कर्मियों पर विभागीय अधिकारी ने बड़ी कारवाई की है।इस मामले पर जंहा बंडामुंडा आरपीएफ प्रभारी रण विजय प्रताप सिंह को चक्रधरपुर स्थित आरपीएफ रिजर्व में अटैच किया गया है, वांही बंडामुंडा आरपीएफ पोस्ट के सिपाही एके सिंह एवं राहुल यादव को सस्पेंड किया गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ महीनों से बंडामुंडा रेलवे यार्ड से कोयला और स्क्रैप चोरी की लगातार शिकायत आ रही थी। जिसको नजर में रखते हुए राउरकेला आरपी एफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त राजीव उपाध्याय ने रविवार के दिन बंडामुंडा रेलवे यार्ड के पि केबिन के निकट रेलवे लाइन पर खड़ी मालगाड़ी से कोयला चराते हुए एक आरोपी को रंगेहाथ गिरेफ्तार कर लिया है। गिरेफ्तार आरोपी बंडामुंडा आरएस कॉलोनी निवासी दिनेश मुंडा है। दिनेश के पास से ट्रेन से चुराए गए कोयला भी बरामद हुई है। इस दौरान आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त राजीव उपाध्याय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बंडामुंडा आरपीएफ थाना प्रभारी रण विजय प्रताप सिंह समेत अन्य दो जवानों पर कारवाई की है। 

घटनास्थल को पंहुचे डीएससी : मामला जैसे ही चक्रधरपुर रेलमंडल के सुरक्षा उपायुक्त ओमकार सिंह के नजर में आई तो उन्होंने राजधानी एक्सप्रेस के माध्यम से राउरकेला पंहुचे। जंहा से वे बंडामुंडा रेलवे यार्ड को पंहुच कर घटनास्थल का जायजा लिया। जंहा उनको कोयले चोरी से जुड़े कई सुराग व प्रमाण मिला है। इस दौरान उनके साथ राउरकेला आरपीएफ सहायक सुरक्षा आयुक्त राजीव उपाध्याय एवं चक्रधरपर क्राइम रीडर इंस्पेक्टर एके सिंह मौजूद थे।

पहले से है आरोप : इस मामले में सस्पेंड हुए आरपीएफ जवान एके सिंह एवं राहुल यादव पर बंडामुंडा रेलवे जमीन पर अवैध निर्माण करवाना एवं अन्य असामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देने का आरोप था। एह दोनो आरपीएफ जवान क्षेत्र में स्पेशल विभाग के कर्मचारी के रूप में जाने जाते थे। 

कई बार हुई है शिकायत : ज्ञात हो की पिछले कुछ महीनों से बंडामुंडा के रेलवे यार्ड से स्क्रैप चुरा कर राउरकेला प्लांटसाइट थाना क्षेत्र के फाटापाइप एवं सेक्टर तीन थाना क्षेत्र के कांटाझर में भेजा जा रहा है। इसके साथ ही रेलवे यार्ड से कोयला चुरा कर ऊंची कीमत पर बाजारों में बेचा जाता है। स्थानीय लोगो द्वारा कई बार शिकायत करने के बाबजूद भी इसपर कोई कारवाई नही हुई है।



Report By Rajiv Kushwaha (Rourkela, Odisha)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ