RANCHI,JHARKHAND#आज दिनांक 03/12/2022, दिन - शनिवार को खिजरी नायटोली, गैस गोदाम रोड, नामकूम में *UTEROCARE WOMENS HEALTH CLINIC* का उदघाटन श्री पी० एन० मुरमू के करकमलों के द्वारा रिबन काटकर किया गया।

RANCHI,JHARKHAND#आज दिनांक 03/12/2022, दिन - शनिवार को खिजरी नायटोली, गैस गोदाम रोड, नामकूम में *UTEROCARE WOMENS HEALTH CLINIC* का उदघाटन श्री पी० एन० मुरमू के करकमलों के द्वारा रिबन काटकर किया गया।
इस उदघाटन समारोह में इस क्षेत्र के अति विशिष्ट अतिथियों के अतिरिक्त भारी संख्या में लोग मौजूद थे। 
क्लिनिक की संचालिका, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनुपमा महली के अनुसार इस क्षेत्र में स्त्री रोग विशेषज्ञ की अति आवश्यकता थी। क्लिनिक में स्त्री रोग से सम्बन्धित सभी रोगों का निवारण, जाँच एवं उचित परामर्श दी जाएगी।
यहाँ के लोगों के अनुसार, निश्चित ही यह क्लिनिक स्त्री रोग से संबंधित रोगों के उपचार के लिए बहुत सहायक सिद्ध होगी।
समारोह में सह संचालक डॉ. रवि मुरमू,  राँची स्थित राज अस्पताल के डॉक्टर्स, बाघवार एकेडमी के निदेशक अशोक बाघवार, प्राचार्य अरुण बाघवार, प्रदीप बाघवार, दिलीप बाघवार, मनोहर महली इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित थे।


By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ