LATEHAR,JHARKHAND#तुबेद में अवैध रूप से संचालित कोयला खदान में चला प्रशासन का बुलडोजर , अवैध कोयला कोयरी को प्रशासन ने किया ध्वस्त

LATEHAR,JHARKHAND#तुबेद में अवैध रूप से संचालित कोयला खदान में चला प्रशासन का बुलडोजर , अवैध कोयला कोयरी को प्रशासन ने किया ध्वस्त

*लातेहार*

सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत तुबेद गांव के समीप अवैध कोयला कोयरी को लातेहार उपायुक्त भोर सिंह यादव के निर्देश पर SDM शेखर कुमार व DMO आनंद कुमार की निगरानी में ध्वस्त कर दिया गया।मिली जानकारी के अनुसार उपायुक्त श्री यादव को सूचना मिली थी कि तुबेद गांव के समीप अवैध रूप से कोयले का उत्खनन किया जा रहा है उपायुक्त के निर्देश पर लातेहार SDM शेखर कुमार व DMO आनंद कुमार पोकलेन मशीन के साथ उक्त स्थान पर पहुंचे और अवैध उत्खनन वाले स्थान को ध्वस्त कर उसमें मिट्टी भरवा दिया गया।प्रशासन द्वारा अवैध खनन में शामिल कोयला माफियाओं की पहचान में जुट गई है।ज्ञात हो कि तुबेद में कोयला खदान खुलने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है इसी का फायदा उठाकर कोयला माफिया भी कोलियरी क्षेत्र के आसपास से अवैध कोयले का उत्खनन कर बड़े पैमाने पर उसकी तस्करी की जा रही है। वहीँ अवैध कोयला खदान को ध्वस्त करते हुए प्रशासन ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में जिले में खनिज संपदा के अवैध रूप से उत्खनन,परिवहन एंव भंडारण को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा साथ ही इसमें शामिल माफियाओं को भी नहीं बख्शा जायेगा।जिला प्रशासन के द्वारा अवैध कोयला कोयरी को ध्वस्त किये जाने के बाद से कोयला माफियाओं में हड़कंप मच गया है।


Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ