SANTKABIR NAGAR,UP#निपुण लक्ष्य में बेहतर कार्य करने वाले शिक्षक सम्मान के पात्र - ज्ञानचंद्र
संतकबीर नगर, उत्तर प्रदेश।
खलीलाबाद के प्रभारी खंड खिक्षाधिकारी ज्ञानचंद्र मिश्रा ने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक बधाई के पात्र है। बच्चों के हित में योगदान करने वाले शिक्षक का सम्मान व प्रोत्साहन आवश्यक है।
बेलहर ब्लाक के खंड शिक्षाधिकारी खलीलाबाद का अतिरिक्त प्रभार मिलने के बाद शिक्षकों को पुरस्कृत कर रहे थे। प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न प्रदान करके बेहतर कार्य को उत्साहित किया।
निपुण भारत मिशन में अहम योगदान व शिक्षण कार्य के लिए प्राथमिक विद्यालय सरौली चहारूम की शिक्षा मित्र रेनू मिश्रा, शैक्षिक नवाचार के लिए शिवकुमार धर, विद्यालय नेतृत्व के लिए भजुराम यादव, विद्यालय में शिक्षण सामग्रियों की उपलब्धता व बच्चों में सीखने की क्षमता विकास करने में प्रधानाध्यापक माडल प्राथमिक विद्यालय ,खलीलाबाद प्रथम की इंदु यादव, प्रिंट समृद्ध कक्षा, कक्ष निर्माण संविलियन विद्यालय डडवा प्रधानाध्यापक संध्या त्रिपाठी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय खलीलाबाद की सहायक अध्यापक साधना पांडेय, गतिविधियों व खेल के माध्यम से उत्कृष्ट शिक्षा देने हेतु प्राथमिक विद्यालय उस्का कला की सहायक अध्यापक तूलिका पांडेय, नवाचार के प्रयोग में राघवेंद्र सिंह, एआरपी चन्द्रशेखर मिश्रा को प्रशस्ति पत्र प्रदान करके सम्मानित किया।
अकादमिक रिसोर्स पर्सन चंद्रशेखर मिश्रा ने कहा कि नवाचारी व उर्जावान शिक्षकों को बीईओ द्वारा सम्मान देना पुनीत कार्य है। आगे भी ऐसे कार्य हों इसके लिए प्रयास किया जाएगा।
इस मौके पर अनेक शिक्षक मौजूद रहे।
By Madhu Sinha


0 टिप्पणियाँ