DUMKA,JHARKHAND#*इनडोर स्टेडियम दुमका में सीएससी का एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन* *10 VLE को दुमका उपायुक्त रवी शंकर शुक्ला के द्वारा प्रमाणपत्र वितरण किया गया एवं सीएससी बाल विद्यालय के लिए एक महिला को टैब वितरण किया गया।*

DUMKA,JHARKHAND#*इनडोर स्टेडियम दुमका में सीएससी का एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन*

*10 VLE को दुमका उपायुक्त रवी शंकर शुक्ला के द्वारा प्रमाणपत्र वितरण किया गया एवं सीएससी बाल विद्यालय के लिए एक महिला को टैब वितरण किया गया।*


 *दुमका*

इनडोर स्टेडियम दुमका  में सीएससी से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे दुमका उपायुक्त ने VLE को संबोधित करते हुआ कहा VLE सरकार के ही एक अंग है, उन्हें सरकार के साथ मिल सरकार के  द्वारा चलाये जा रही योजना के सीएससी कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा चलाये जा रहे योजोजा का  लाभ लोगो तक पहुंचाए , उन्होंने कहा की सरकार आप के द्वार और COVID vaccination जैसे कार्यों  में VLE का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा,  राज्य से सीएससी-SPV की टीम एस. एम. आलम ( डीजीएम ),के द्वारा NPS, इंश्योरेंस,बैंकिंग एवं सीएससी से सभी  सेवाओं के बारे में  विस्तृत जानकारी दी,  वसीम इमाम (स्टेट प्रोग्राम मैनेजर), सीएससी  क्या है,सीएससी में कैसे काम करे और कैसे सीएससी से जुड़ के आप कैसे ज्यादा से ज्यादा आमदनी बढा सकते है, एवं आप अपने सीएससी से डाक मित्र सेवा के द्वारा डाक घर के भी कार्य कर सकते है,   संतोष कुमार ने आधार सेवा के बारे में जानकारी दी, वहीं विक्रम वर्मा ने सीएससी टेली लॉ , PMGDISHA के बारे में जानकी दी, रोहित कुमार ने सीएससी ग्रामीण ई स्टोर के बारे में  बताया,  जिला अंतर्गत 300 से ज्यादा प्रज्ञा केंद्र संचालक, एसएचजी मेम्बर, पीडीएस डीलर शामिल हुए । 

मौके पर मौजूद रहे सीएससी जिला प्रबंधक शुभम कुमार झा एवं भानु प्रकाश, सीएससी जिला समन्वयक रविन्द्र राउत।


Report By Deepak Kumar (Dumka, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ