DUMKA,JHARKHAND#*व्यस्क महिला का शव मिलने से भय के माहौल मे जीने को विवश ग्रामीण* *पुत्र ने बताया की अगाह कर की गयी माँ कौशल्या की हत्या*

 DUMKA,JHARKHAND#*व्यस्क महिला का शव मिलने से भय के माहौल मे जीने को विवश ग्रामीण*

*पुत्र ने बताया की अगाह कर की गयी  माँ कौशल्या की हत्या*

सरैयाहाट दुमका

दुमका जिला के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के चरकापाथर पंचायत के एक मोहल्ले मे एक 58 वर्षीय महिला का शव घर के पीछे झाड़ी मे मिलने से इलाके मे भय के माहौल में जीने को विवश हैं ग्रामीण।

मिली जानकारी के अनुसार घटना जमीन विवाद को लेकर बताया जा रहा हैं।

मिर्तिका के पुत्र दिनेश महरा ने बताया की जमीन को लेकर दोनो पक्षों का केस न्यायालय मे चल रहा था, जिसमे न्यायालय से फैसला मेरे पक्ष मे दिया गया, उसी जमीन पर घर बनाने का कार्य चल रहा था, फैसले से गुस्साए दूसरे पक्ष के लोगो ने उक्त जमीन पर कार्य न करने और करने पर जान गवाने की धमकी दे रहा था, जिसकी लिखित जानकारी सरैयाहाट थाना को दी गयी थी, जिसपर थाने की ओर से विवाद न बढ़े उसके लिए भा द वी 107 कर दी गयी।

वहीं कल शनि वार को कौशल्या देवी ने पुत्र को कहा की मे गाँव से कुछ पैसे उधार ले कर आती हुँ, ज़ब कौशल्या देवी  शाम तक घर नहीं लोटी तो उसकी खोज बिन शुरू की गयी, और पुत्र दिनेश महरा  ने गुमशुदगी की मौखिक जानकारी  सरैया हाट थाने को दी ।

थक हार कर गाँव मे सभी के घरों मे जा कर माँ को ढूढने मे मदद की बिनती की, तब गाँव से देर संध्या 15 से 20 युवक गाँव के आस पास के जंगल झाड़ी मे ढूंढने लगे, काफ़ी खोज बिन के बाद घर से करीब 100 मीटर की दुरी पर झाड़ी मे एक महिला का शव मिला जिसका दोनों हाथ बँधा और चेहरे पर काफ़ी चोट के निशान मिले, जसकी पहचान कौशल्या देवी रूप मे किया गया।

शव मिलने की जानकारी सरैया हाट थाने को दी गयी, सुचना पाते ही सरैया हाट पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे मे लेकर थाने आयी, और कागजी प्रक्रिया कर शव को पोस्टमार्टम के लिए फूलो झानों अस्पताल दुमका भेजा।


Report By Deepak Kumar (Dumka, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ