DUMKA,JHARKHAND#*अपराध की योजना बनाते दो अपराधी गिरफ्तार*

 DUMKA,JHARKHAND#*अपराध की योजना बनाते दो अपराधी गिरफ्तार* 

सरैयाहाट दुमका

अपराध के नियत से हथियार रखने के आरोप में दो युवक गिरफ्तार भेजा गया जेल।

  झारखंड मोड़ एवं चरका पाथर गांव से हुई गिरफ्तारी।

 सरैयाहाट थाना क्षेत्र के झारखंड मोड़ एवं चरका पाथर गांव से सरैयाहाट पुलिस ने अपराध के नियत से हथियार रखने के आरोप में मंगलवार देर शाम को दो युवक को धर दबोचा। जिसके बाद बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। 

मामले को लेकर सरैयाहाट थाना प्रभारी विनय कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बुधवार को जानकारी दी कि मंगलवार सरैयाहाट थाना क्षेत्र के झारखंड मोड़ के पास एक युवक अपराध के नियत से हथियार रखने का सूचना प्राप्त हुआ।

 जिसके बाद छापेमारी के दौरान झारखंड मोड़ के समीप खदेड़ कर एक युवक को पकड़ा गया। साथ ही युवक के पास से एक ऑटोमेटिक लोडेड पिस्टल तथा एक जिंदा कारतूस एम आई कंपनी का एक मोबाइल बरामद हुआ। उसी युवक की निशानदेही पर दूसरा युवक चरका पाथर गांव से गिरफ्तार किया गया। उसके पास भी एक ऑटोमेटिक पिस्टल एक देसी कट्टा बरामद हुआ। 

गिरफ्तार युवक की पहचान सरैयाहाट थाना क्षेत्र के बाबूडीह गांव के इरफान अंसारी पिता सईद अंसारी एवं दूसरा आरोपी की पहचान सरैयाहाट थाना क्षेत्र के चरका पाथर गांव के रहने वाले राजेश कुमार पिता मटरू यादव के रूप में हुई है। 

गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस को बताया कि पथरा से मोहरा जाने के रास्ते में मोटरसाइकिल छीनने का प्लान बनाया था। 

छापेमारी दल में थाना प्रभारी विनय कुमार, पुरुषोत्तम अग्निहोत्री, हवलदार वकील प्रसाद यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।



Report By Deepak Kumar (Dumka, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ