DHANBAD,JHARKHAND#लोयाबाद- कनकनी हनुमान बाजार स्थित कनकनी कोलियरी परियोजना मे संचालित हिलटॉप हाईराईजर आऊटसोसिंग कंपनी व बीसीसीएल ने मंगलवार को चहारदिवारी से महज 5 फीट की दूरी पर भारी विस्फोटक लगाकर ब्लास्टींग करने को लेकर चहारदिवारी के मालिक सहित ग्रामीण ने जमकर विरोध जताया।
बताया जाता है कि कनकनी हनुमान बाजार स्थित बीसीसीएल उत्खनन की कार्य कर रही है वही परियोजना से महज 5 फीट की दूरी पर जसपाल सिहं के आवास बना हुआ है। जहां पर बीसीसीएल विना पुर्नवास किये संचालित हिलटॉप हाईराईजर आऊटसोसिंग कंपनी अौर बीसीसीएल ने डीजीएम को ताक पर रख कर जसपाल सिहं के चहारदिवारी के पीछे मे भारी विस्फोटक लगाकर ब्लास्टींग किया जा रहा था। जिसका विरूद्ध घर मालिक सहित ग्रामीण ने किया। वही कोलियरी पीओ अवधेश कुमार के साथ कांग्रेस नेता इम्तियाज अहमद की हुई वार्ता के बाद ब्लास्टिंग किया गया। इस दौरान करीब दो घंटे तक ब्लास्टिंग कार्य को घर के मालिक सहित ग्रामीण ने रुका रहा। इस संदर्भ मे इम्तियाज अहमद ने ब्लास्टिंग के तरीके पर एतराज जताया। वार्ता में पीओ ने जसपाल सिंह की चहारदिवारी की मरम्मत कराने का आश्वासन दिया। ब्लास्टिंग किए जाने की जानकारी होने के बाद कांग्रेस नेता इम्तियाज अहमद के नेतृत्व में भारी संख्या लोग सहित चहारदिवारी के मालिक परियोजना के पास जूटे और ब्लास्टिंग का विरोध करने लगे।अौर परियोजना पदाधिकारी सहित संचालित हिलटॉप आऊटसोसिंग के विरूद्ध जमकर नारे -बाजी करने लगे।
अौर उत्खनन कार्य को घंटो रोककर रखा। अौर इस पर इम्तियाज अहमद ने कहा कि पहले बीसीसीएल प्रबंधन पुर्नवास की व्यवस्था करे। जब तक पुर्नवास की व्यवस्था नहीं की जाती है तब तक कोई भी लोग यहां से न तो जाएंगे और ब्लास्टिंग का विरोध करते रहेंगे। वही जसपाल सिंह ने कहा कि परियोजना उसके आवास के 5 फीट की करीब में चल रहा है। इससे पहले हुई ब्लास्टिंग से उसके आवास को भारी नुकसान पहुंचा है। और पुरे आवास मे दारारें आ गई है। कभी भी भारी ब्लास्टींग के कारण आवास ध्वस्त हो सकता है पुरे परिवार का हमेशा डर बना रहता है।वही इससे संबंधित कोलियरी प्रबंधक गोपाल सिंह से पुछे जाने पर उन्होने बताया कि जसपाल सिंह को बेलगडिया, भूली तथा एक अन्य जगह पुर्नवास के लिए जगह दिया गया है लेकिन वह यहां से छोड़ कर जाने को तैयार नहीं है।
मनचाहा जगह चाहते हैं। पसंदीदा जगह उपलब्ध कराना मुमकिन नहीं है। इस मौके पर पीओ के अलावा प्रबंधक गोपाल सिंह, वीर बहादुर सिंह, प्रेम कुमार, शशिकांत कुमार, तथा ग्रामीणों के तरफ से इम्तियाज अहमद, जसपाल सिंह, रवि यादव, टिंकू मंडल, राजा अहमद, गणेश मंडल, सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
Report By Jitendra Choudhary (Dhanbad, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ