DUMKA,JHARKHAND#*तलाव में तैरता मिला महिला का शव*

DUMKA,JHARKHAND#*तलाव में तैरता मिला महिला का शव*

सरैयाहाट 

सरैयाहाट थाना क्षेत्र के बनिया गाँव के तलाव में एक 65 वर्षीय महिला का शव पुलिस ने बरामद किया, शव की पहचान बनिया गाँव की बिटिया टुडू पती स्व. मुंशी मरांडी के रूप में की गयी. मिली जानकारी के अनुसार बिटिया टुडू एक बृद्ध महिला थी और गुरुवार को भलुवा हटीया गयी थी, बिटिया टुडू गुरुवार से ही घर वापस नहीं आई थी. यह भी एक सन्देह बना हुवा है की बिटिया टुडू तलाव तक कैसे पहुंची। 

सरैयाहाट पुलिस सभी बिन्दुओं जांच कर रही है. वहीं बिटिया टुडू के परिजन किसी पर आरोप न लगाते हुवे सरैया हाट पुलिस से बिनती कर रही है की शव को पोस्टमार्टम न कराया जाय और शव को परिजनों को शोप दिया जाय।


Report By Deepak Kumar (Dumka, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ