DHANBAD,JHARKHAND#सिजूआ/बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष रतीलाल टूडू के नेतृत्व में नया मोड़ से तेतुलमुडी कोलडम्प जुलूस के शक्ल में पहुंचे

 DHANBAD,JHARKHAND#सिजूआ/बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष रतीलाल टूडू के नेतृत्व में नया मोड़ से तेतुलमुडी  कोलडम्प जुलूस के शक्ल में पहुंचे 

,जुलूस में चल रहे कार्यकर्ताओं को जोश भरते हुए रैली के माध्यम से प्रबंधन को सचेत किया गया 

श्री टुडू  ने कहा कि हिलटॉप आउटसोर्सिंग से निकल रहे कोयले को  पे लोडर से ट्रकों में लोड ना कर मजदूरों से ट्रकों में कोयला लोड कराया जाए, प्रबंधन अपनी तानाशाही बंद करें, 

मजदूरों का मैनुअल लोडिंग चालू करें और मजदूर का पैसा उसके बैंक खाते में पहुंचे ,  बिचोली के द्वारा मजदूर का पैसा लुटे जा रहे हैं , अगर ऐसा नहीं हुआ तो जोरदार आंदोलन होगा ,झामुमो अपनी पूरी ताकत झोक मजदूरों का हक दिलाकर रहेगी ,

मौके पर मुकेश गुप्ता ,छोटू  महतो ,मन्नू भट्ट  ,जगरनाथ दास, गोलू गुप्ता ,विद्याधर मुर्मू, पिंटू रजवार ,जयदेव महतो ,रवि बहादुर ,गोविंद चौहान ,राजेश दास ,विकास कुमार, सुनील कुमारज आदी थे!



Report By Jitendra Choudhary (Dhanbad, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ