DHANBAD,JHARKHAND#लोयाबाद शुक्रवार को सिजुआ 22/ 12 मे असंगठित मजदूर संयुक्त मोर्चा एवं सिजुआ के ग्रामीणों के द्वारा सभा का आयोजन किया गया
जिसके मुख्यअतिथि के तौर पर कांग्रेस के लोकप्रिय नेता राजकुमार महतो एवं असलम मंसुरी उपस्थित थे वही बिशिष्ठ अतिथि के तौर पर कनकनी ग्रामीण एकता मंच के नेता हरेन्द्र चौहान मौजूद थे सभा की अध्यक्षता सुखदेव विद्रोही एवं संचालन विकास सिंह ने किया सुखदेव विद्रोही की अध्यक्षता में राजकुमार महतो एवं असलम मंसूरी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा है कि सिजुआ के ग्रामीण और मजदूर का हमलोग आभार व्यक्त करते है जो आप लोग ने इस सभा मे हमलोग को आमंत्रित किया है
कांग्रेस पार्टी आपकी समस्या को हर कीमत पर सुलझाने का प्रयास करेगी वी०सी०सी०ल० की मनमानी हमलोग चलने नही देगे यहाँ के ग्रामीणों की जो मैनुअल लोडिंग की माँग है इसका हमलोग समर्थन करते है मजदूरो की लड़ाई मे हमलोग आपके साथ है और रहेगें वही हरेन्द्र चौहान ने सभा को सम्वोधित करते हुए कहाँ है कि वी०सी० सी० ल० होश मे रहे है और मजदूरो का हक और अधिकार से छेडछाड न करे नही तो मजदूर यहॉ से एक छटांक कोयला उठने नही देगा अन्त मे इन्होने कहा कि मजदूरो के हक के लडाई मे हम सब मजदूरो के साथ है धन्यवाद ज्ञापन डब्लू पासवान कारू गुप्ता इम्तियाज अन्सारी मुकेश साव विष्णु महतो मनोज महतो सुनिल महतो सहित सैकडो की संख्या मे मौजूद थे
Report By Jitendra Choudhary (Dhanbad, Jharkhand)
By Madhu Sinha



0 टिप्पणियाँ