RANCHI,JHARKHAND#*राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ के झारखण्ड प्रदेश महामंत्री बनाये गए डॉ सुबास साहु*।

RANCHI,JHARKHAND#*राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ के झारखण्ड प्रदेश महामंत्री बनाये गए डॉ सुबास साहु*।

राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ के राष्ट्रीय *अध्यक्ष आदरणीय डॉ बबन तायवडे जी* ने डॉ सुबास साहु जी के ओबीसी समाज के प्रति इनके लगाव, व्यकिगत सकारात्मक विचारों व कार्यों को देखते हुए डॉ सुबास साहु जी को राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ के संगठन में झारखण्ड प्रदेश महामंत्री के पद पर मनोनीत किया गया है। डॉ सुबास साहु जी के संगठन में महामंत्री बनने से राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ झारखण्ड प्रदेश के कार्यों को और सशक्त व मजबूती मिलेगा।

 यह दायित्व मिलने पर डॉ सुबास साहु जी ने कहा  "मुझे ओबीसी समाज के इतनी बड़ी दायित्व मिला है उसे पूरी निष्ठा के साथ ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करूँगा। और ओबीसी समाज को सशक्त बनाने में अपनी महती भूमिका निभाउंगा। मुझे जो यह दायित्व मिला है उसके लिए मैं महासंघ के संगठन महामंत्री मुकेश नंदन जी,केंद्रीय युवा अध्यक्ष बड़े भाई सुभाष घाटे जी सहित तमाम केंद्रीय नेतृत्व का हार्दिक आभार करता हूँ।"


By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ