DUMKA,JHARKHAND#*अंकिता की जला कर हत्या कर देने मामलें में निकाला मशाल जुलूस।*

 DUMKA,JHARKHAND#*अंकिता की जला कर हत्या कर देने मामलें में निकाला मशाल जुलूस।*

हंसडीहा 

अंकिता पर पेट्रोल डालकर आग लगाने वाला शाहरुख अब जेल में है, लेकिन लोग उसे जल्द से जल्द सजा दिलाने की मांग को लेकर सड़कों पर उतर रहें हैं।

वहीं छात्रा अंकिता पर पेट्रोल छिड़ककर जला डालने के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों ने सोमवार की शाम हंसडीहा गांधी चौक से मशाल जुलूस निकाला जुलूस गांधी चौक से निकल विभिन्न मार्गों का भर्मण किया।

 इस दौरान जुलूस में शामिल लोगों ने हत्यारों को फांसी दो अंकिता को न्याय दो के नारे लगा रहे थे। बता दें कि अंकिता रिम्स रांची में 5 दिनों तक संघर्ष के बाद शनिवार की देर रात आखिरी सांस ली थी।  मशाल जुलूस में भृगुनाथ यादव, अखिल मंडल, लक्ष्मी नारायण सिंह, शांति मंडल, देवेश जायसवाल, रितेश सिन्हा, संतोष शर्मा, राजेश कापरी, प्रीतम जायसवाल, पीयूष जायसवाल, बमबम सिंह, बद्री महतो, हर्ष जायसवाल, नितेश जायसवाल, अमन चौधरी, अजय सिंह, वरुण जायसवाल, बिपिन जायसवाल, सुमन कुमार, सूरज सिंह, अशोक मंडल, मुकेश कुमार सहित दर्जनों की संख्या में क्षेत्र के ग्रामीण मौजूद थे।



 Report By Deepak Kumar (Dumka, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ