DHANBAD,JHARKHAND#बच्चे को बचाने के चक्कर में पलटा टेंपो, बाल - बाल बचे लोग।

 DHANBAD,JHARKHAND#बच्चे को बचाने के चक्कर में पलटा टेंपो, बाल - बाल बचे लोग।

#लोयाबाद/धनबाद:  लोयाबाद थाना क्षेत्र के एकड़ा चालीस धौड़ा हनुमान मंदिर के समीप रविवार को बच्चे को बचाने के चक्कर में एक टेंपो पलट गई। 

#प्राप्त सूचना के अनुसार टेंपो में सवार लोग कतरास अपने रिश्तेदार के यहां मनसा पूजा का प्रसाद खाकर अपने घर पुटकी वापस जा रहे थे, जैसे ही टेंपो लोयाबाद एकड़ा चालीस धौड़ा मोड पर पहुंची कि अचानक एक बच्चा दौड़ते हुए टेंपो के सामने आ गया। अचानक बच्चे के सामने आ जाने से बच्चे को बचाने के चक्कर में टेंपो पलट गई। घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

#घटना को देख वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने टेंपो ड्राइवर की गलती समझ उसकी जमकर पिटाई कर दी। वही घटना की सूचना पाकर एसआई निरंजन महतो मौके पर पहुंचे और लोगो को समझा बुझाकर शांत कराया गया।

#इस घटना के संबंध में एसआई निरंजन महतो ने बताया की घटना के समय टेंपो में कुल चार लोग सवार थे लेकिन सब सुरक्षित है। वही स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस प्रकार गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई है इसमें किसी के भी बचने के चांस ही नहीं बनता।

#इसपर टेंपो ड्राइवर का कहना है कि वह मां मनसा की पूजा कर  वापस आ रहा था इसीलिए उनकी कृपा से सभी लोग बाल - बाल बच गए।


Report By Jitendra Choudhary (Dhanbad, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ