BOKARO,JHARKHAND#ईएसएल के सेफ्टी टीम ने किया 'सुरक्षा चौपाल' का आयोजन।

 BOKARO,JHARKHAND#ईएसएल के सेफ्टी टीम ने किया 'सुरक्षा चौपाल' का आयोजन।

बोकारो। 4 अगस्त २०२२-वेदांता समूह की कंपनी और प्रमुख राष्ट्रीय स्टील उत्पादक ,ईएसएल स्टील लिमिटेड के सेफ्टी टीम ने किया 'सुरक्षा चौपाल' का आयोजन, इस आयोजन को प्लांट के अलग -अलग  स्थानों मे आयोजित किया गया ताकि  सभी कर्मचारी और कारीगर इसमें  अधिक से अधिक भाग ले सके। इस कार्यक्रम की शुरुआत सुबह ११ बजे से हुई और शाम के ४ बजे तक चली, इसकी शुरुरात डीआईपी  से हुई फिर सिंटर , मिल्स एवं एसमेस पर समापत हुई ।

इस आयोजन का  उद्देश्य  नीचे  वर्ग के कर्मचारी का  मनोबल बढ़ाना  एवं उन्हें इस कार्यक्रम का हिस्सा बना कर उनकी जागरूकता   को बढ़ावा  देना था। इस योजना के दौरान सेफ्टी के  तरीको को  और अच्छा बनने पर भी विचार विमर्श किया गया ताकि प्लांट में 'जीरो हार्म' के  लक्ष्य को हासिल किया जा  सके।  इसके अलावा कारीगरों ने अपने अनुभव को लीडर्स से  साथ साझा किये। प्रतिभागियों के उत्साह को बढ़ाने  के लिए उनसे उनके सुझाव भी पूछे गए ।

श्री तापेश नस्कर (एसबीयो डायरेक्टर) डीआईपि , श्री  नितेश  निराला,  (डायरेक्टर आयरन एंड  पावर )और ,श्री रवि  रंजन ,( डायरेक्टर  स्टील) ईएसएल की ओर से इस कार्यक्रम  का नेत्र्तव कर रहे थे। उन्होंने सबको  'सेफ्टी नियमो' का पालन करने की सलाह दी एवं कारीगरों के साथ अपने भी अनुभव  भी साझा किये। इस आयोजन में  ३५० से अधिक लोगों ने भाग लेकर इससे सफल बनाया |ईएसएल  स्टील  लिमिटेड अपने  ‘सेफ्टी  स्टैंडर्ड्स’ और उनके  'ट्रांसफॉर्मिंग फॉर  गुड' के  संकल्प  के  लिए  जाना  जाता  है।



By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ