RANCHI,JHARKHAND#*प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक और सौगात दिए हैं : आरती कुजूर* *भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा द्वारा जेम पोर्टल कार्यशाला प्रदेश कार्यालय में किया जाएगा*

 RANCHI,JHARKHAND#*प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक और सौगात दिए हैं : आरती कुजूर* 

 *भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा द्वारा जेम पोर्टल कार्यशाला प्रदेश कार्यालय में किया जाएगा*

प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी देश की महिलाओं आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजना बनाई है, जिसमें एक है *जेम पोर्टल* जिसमें जो महिलाएं स्वयंरोजगार करती है वैसे महिलाओं को  बिना किसी बिचौले के पूरी पेमेंट मिले, इस योजना का प्रयोग और लाभ कैसे उठाना है, इसकी कार्यशाला आगामी 08/07/22महिला समूह, महिला मोर्चा की सभी पदाधिकारी,जिला अध्यक्ष को प्रशिक्षण दिया जायेगा ताकि वे अपने अपने स्थान की महिलाओं को प्रशिक्षण दे,जिसकी  बैठक आज दिनांक  02/07/22 को भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती आरती कुजूर जी के अध्यक्षता में भाजपा प्रदेश कार्यालय में बैठक संपन्न हुई।

बैठक का संचालन मंत्री विनीता कुमारी ने किया तथा समापन महामंत्री सीमा सिंह ने किया,

बैठक में सरिता पांडेय,रेणुका मुर्मू,रेणु तिर्की,सुचिता सिंह,बबिता वर्मा,रेखा महतो,पिंकी खोया,लक्ष्मी कुमारी,अमिता भाटिया,नीलम चौधरी,सोनी हेमरोम,रंजिता सिंह उपस्थित रही


By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ