RANCHI,JHARKHAND#*भाजपा विधायकदल की बैठक में हुआ भाजपा राज्यसभा प्रत्याशी आदित्य का सम्मान* *प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश,नेता विधायकदल एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ,मुख्य सचेतक विधायक विरंची नारायण के साथ आदित्य साहू ने आजसू पार्टी के सुप्रीमो से उनके आवास पर की मुलाकात* *31मई को 12 से 12.30अपराह्न के बीच आदित्य साहू करेंगे नामांकन* *11बजे अपराह्न कार्यालय से करेंगे प्रस्थान*

 RANCHI,JHARKHAND#*भाजपा विधायकदल की बैठक में हुआ भाजपा राज्यसभा प्रत्याशी आदित्य का सम्मान*

*प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश,नेता विधायकदल एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ,मुख्य सचेतक विधायक विरंची नारायण  के साथ  आदित्य साहू ने आजसू पार्टी के सुप्रीमो से उनके आवास पर की मुलाकात*

*31मई को 12 से 12.30अपराह्न के बीच  आदित्य साहू करेंगे नामांकन*

*11बजे अपराह्न कार्यालय से करेंगे प्रस्थान*

भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज दिनभर राजनीतिक गतिविधियां तेज रही। एक तरफ पार्टी के पदाधिकारियों एवम सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने पार्टी के घोषित प्रत्याशी एवम प्रदेश महामंत्री श्री आदित्य साहू को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

श्री साहू ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ,राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा, गृह मंत्री श्री अमित शाह ,राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री बीएल संतोष ,सहित केंद्रीय नेतृत्व का एवम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद श्री दीपक प्रकाश,नेता विधायकदल एवम पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल मरांडी, पूर्व मुख्यमंत्री एवम राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री रघुवर दास,केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा,क्षेत्रीय संगठन महामंत्री श्री नागेन्द्र त्रिपाठी,प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह सहित प्रदेश नेतृत्व का उनपर विश्वास जताने केलिये आभार प्रकट किया।

उन्होंने कहा कि पार्टी ने एक सामान्य कार्यकर्ता को बहुत बड़ा सम्मान दिया है। कहा कि पार्टी के विश्वास पर खरा उतरने की हरसंभव कोशिश करूंगा।

कहा कि यह सम्मान एक व्यक्ति का नही बल्कि पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं का सम्मान है।

इसके पूर्व श्री आदित्य साहू ने आज अपने परिवार जनों के साथ प्रातः रजरप्पा पहुंचकर देवी छिन्मस्तिका का आशीर्वाद प्राप्त किया।

दोपहर में आजसू प्रमुख श्री सुदेश महतो जी के आवास पहुंचकर मुलाकात की।

शाम को प्रदेश कार्यालय में आयोजित विधायकदल की बैठक में श्री साहू का सम्मान किया गया ।

भावुक होते हुए श्री साहू ने कहा कि पार्टी के द्वारा मिले इस सम्मान से मैं कभी उऋण नही हो सकता। माननीय प्रधानमंत्री जी के सपनो का भारत बनाने की दिशा मेरा पल पल समर्पित रहेगा। मेरी कोशिश होगी कि सदन में झारखंड और पार्टी की आवाज बनूँ।



By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ