RANCHI, JHARKHAND#रविवार की शाम कडरू स्थित झारखंड फिल्म एंड थियेटर एकेडमी के मिनी सभागार में नाटक *हमले की रात* का सफल मंचन किया गया, जिसके लेखक और निर्देशक हैं राजीव सिन्हा।
नाटक में अभिनय करने वाले कलाकारों में शामिल थे आयुष शर्मा, अभिषेक राय, चिरंजीवी कुमार, अब्दुल तौफिक, रंजन गुप्ता, अभिनव कुमार, सौरभ मेहता, अंकिता कुमारी और राहुल कुमार।
नाटक *हमले की रात* पांच नॉन इन्फेंट्री सॉल्जर्स मनस्थिति की कहानी है, इन्फेंट्री सॉल्जर्स जैसे इलेक्ट्रीशियन, खानसामा, डाकिया, ड्राइवर और रेडियो ऑपरेटर।
दरअसल पुलवामा हमले में शहीद हुए अपने दोस्तों के परिजनों की दशा से विछुब्ध पांचों सैनिक एक कड़ा कदम उठाते हैं, और दुश्मन देश की सीमा पार कर दो दुश्मन सैनिकों का सर काट कर की आते हैं। ऐसे में आर्मी अनुशासन का उलंघन करने पर इन पांचों पर कोर्ट मार्शल लग जाता है। जवाब तलब के दौरान पांचों अपना अंदर पल रहे गुब्बार को कोर्ट के सामने रखते हैं। आखिरकार उन पांचों सजा मुकर्रर की जाती है।
By Madhu Sinha



0 टिप्पणियाँ