RANCHI, JHARKHAND#मातृ दिवस के अवसर पर आज 9/5/ 22/ को चित्रांकन प्रतियोगिता का किया गया आयोजन।
अखिल कायस्थ महासभा महिला प्रकोष्ठ झारखंड के तत्वाधान स्कूल के बच्चों के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन सच्चिदानंद ज्ञान भारती स्कूल डोरंडा में किया गया।
कार्यक्रम का नेतृत्व महिला प्रकोष्ठ झारखंड की अध्यक्षा आस्था किरण ने महामंत्री आरती वर्मा एवं कोषाध्यक्ष मधु संजीव के सम्मिलित प्रयास से किया। स्कूल की प्रधानाचार्य मोनिका श्रीवास्तव एवं एबी केम की राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष महिला बरखा सिन्हा ने महिला प्रकोष्ठ के कार्यक्रम की काफी सराहना की। डॉ वंदना राय , जया शरण,उपाध्यक्ष प्रीति सिन्हा ,
संध्या देवी ,सुचित्राश्रीवास्तव ,सदस्य पाली वसुधा स्वाति ,माला भारती , डॉ.अभिलाषा , मधु सिन्हा, ने विशेष योगदान दिया ।चित्रांकन प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली में रूपा वर्मा (एक्स चेयरपर्सन सीडब्ल्यूसी), दीपिका श्रीवास्तव (असिस्टेंट प्रोफेसर सेंट्रल यूनिवर्सिटी) एवं संध्या चौधरी उपस्थित रहीं।
चित्रांकन प्रतियोगिता में मदर्स डे थीम पर कुल 70 बच्चों ने भाग लिया। सीनियर ग्रुप के बच्चों में प्रथम पुरस्कार अदिति थापा द्वितीय पुरस्कार आयशा सिद्दीकी तृतीय पुरस्कार इशिता आर्यन को मिला जबकि जूनियर ग्रुप के बच्चों में प्रथम पुरस्कार निशांत निखिल कच्छप द्वितीय पुरस्कार रिवेरा कुजूर एवं तृतीय पुरस्कार अनंत हाजरा को दिया गया स्कूल की आर्ट एंड क्राफ्ट टीचर प्रतिभा ने कार्यक्रम में सहयोग दिया।
By Madhu Sinha
Related Link ---




0 टिप्पणियाँ