RANCHI, JHARKHAND#मो० फिरोज असलम उर्फ रिंकू के हत्यारे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, प्रयुक्त हथियार किया बरामद।

 RANCHI, JHARKHAND#मो० फिरोज असलम उर्फ रिंकू के हत्यारे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, प्रयुक्त हथियार किया बरामद।

रांची के हिंदपीढ़ी के मो फिरोज असलम उर्फ रिंकू के हत्याकांड में पुलिस ने पांच अपराधियों को किया गिरफ्तार। आपको बता दें रिंकू 16 अप्रैल को शाम में मुर्शीद के घर  हिंदपीढ़ी से अपने स्कूटी से घर जा रहे थे, करीब 7:30 बजे शाम में जैसे ही 2nd स्ट्रीट हिंदपीढ़ी चुन्नु खान के घर के सामने पहुंचे, पीछे से आ रहे दो अज्ञात बाइक सवार अपराधी के द्वारा रिंकू को कई गोली मारी गई, जिन्हें तत्काल इलाज हेतु रिम्स ले जाया गया जहां चिकित्सक के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक रांची के दिशा निर्देश में एस आई  टी गठित की गई, गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए इस कांड का उद्भेदन किया, जिसमें पुलिस ने मास्टरमाइंड मुर्शीद अयुब (42 वर्ष), हैदर अली, मोहम्मद इरशाद(22 वर्ष), रेहान खान, मोहम्मद फिरदौस सहित प्रयुक्त हथियार एवं बाइक बरामद कर लिया गया।


By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ