RANCHI, JHARKHAND#*पदोन्नति, पंचायत चुनाव व नौकरी मे आरक्षण के मुद्दे को उठाएं विधायक नहीं तो क्षेत्र में घेरेगा ओबीसी मोर्चा* *नई पदोन्नति बिल में हो संशोधन ओबीसी अधिकारियों को मिले न्याय... राजेश गुप्ता* *पदोन्नति में हो संशोधन, नौकरी और पंचायत चुनाव में ओबीसी को मिले आरक्षण नहीं तो आंदोलन होगा तेज... मोर्चा*

RANCHI, JHARKHAND#*पदोन्नति, पंचायत चुनाव व नौकरी मे आरक्षण के मुद्दे को उठाएं विधायक नहीं तो क्षेत्र में घेरेगा ओबीसी मोर्चा*

*नई पदोन्नति बिल में हो संशोधन ओबीसी अधिकारियों को मिले न्याय... राजेश गुप्ता*

*पदोन्नति में हो संशोधन, नौकरी और पंचायत चुनाव में ओबीसी को मिले आरक्षण नहीं तो आंदोलन  होगा तेज... मोर्चा*

    राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा राज्य के तमाम सत्ता-विपक्ष के माननीय विधायकों से मांग करता है कि ओबीसी समुदाय के हितों से जुड़े तीन मुद्दे प्रोन्नति में ओबीसी की आरक्षण में उपेक्षा, सरकारी सेवा और पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण लागू करने की मांग सदन में पुरजोर तरीके से उठाकर उसे लागू करवाने का काम करें अगर ऐसा नहीं होता है तो राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा उन विधायकों के विधानसभा क्षेत्र में घेरने का काम करेगी उक्त बातें

          आज रांची के अंबेडकर (हाईकोर्ट) चौक में *आरक्षण बचाओ राज्यव्यापी सत्याग्रह कार्यक्रम में बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता* ने कहा कि उपरोक्त मुद्दे का समाधान गठबंधन की सरकार नहीं करती है तो राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा जिसकी सारी जवाबदेही राज्य सरकार की होगी.

          प्रदेश उपाध्यक्ष सूबेदार एसएन सिंह कुशवाहा ने कहा के सरकार पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण लूटने का काम करेगी तो राज्य के तमाम ओबीसी समुदाय सड़क पर उतरेंगी और सरकार का होगा जोरदार विरोध. 

महासचिव लक्ष्मी नारायण प्रसाद ने कहा की सरकार सिर्फ वादा घोषणा कर रही हैं। सरकार ओबीसी को प्रोन्नति में उपेक्षा कर रही है जिसे ओबीसी समुदाय बर्दाश्त नहीं करेगा सरकार चेत जाएं नहीं तो इसका खामियाजा आने वाले चुनाव में भी भुगतना पड़ेगा.

       सत्याग्रह आंदोलन में प्रदेश उपाध्यक्ष सूबेदार एसएन सिंह कुशवाहा महासचिव लक्ष्मी नारायण प्रसाद महानगर अध्यक्ष विष्णु सोनी वरिष्ठ समाजसेवी सुरेश सोनी उमेश जयसवाल अजय मेहता विजय प्रसाद संतोष शर्मा विजय साहू आनंद कुमार मनोज कुमार सुदीप साहू आदो तिर्की गणेश साहू सहित कई लोग उपस्थित थे 


By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ