RANCHI, JHARKHAND#*हेमन्त सरकार के असंवैधानिक निर्णय के खिलाफ टीएसी गठन मामले में राज्यपाल ने दिखाया आईना: दीपक प्रकाश* *प्रदेश अध्यक्ष ने कहा भाजपा ने पूर्व में ही उठाए थे सवाल, गिनाई थी कई खामियां*

 RANCHI, JHARKHAND#*हेमन्त सरकार के  असंवैधानिक निर्णय  के खिलाफ टीएसी गठन मामले में राज्यपाल ने दिखाया आईना: दीपक प्रकाश*

*प्रदेश अध्यक्ष ने कहा भाजपा ने पूर्व में ही उठाए थे सवाल, गिनाई थी कई खामियां*

टीएसी मामले में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने हेमन्त सरकार को घेरा है। प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि जनजातीय सलाहकार परिषद का गठन असंवैधानिक और अपूर्ण है। भारत के संविधान की पांचवी अनुसूची का उल्लंघन करते हुए हेमंत सरकार ने टीएसी का गठन किया है। 

कहा कि हेमंत सरकार मनमानी  करने पर उतारू है। नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए टीएसी का गठन किया गया है। राज्यपाल के अधिकारों का हनन करते हुए टीएसी का गठन किया गया है। मामले में भारतीय जनता पार्टी लगातार सवाल उठाते रही है। 

कहा कि इस बार महामहिम राज्यपाल ने भी सवाल खड़े किया है। अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल समेत विधि विशेषज्ञों की राय ने स्पष्ट कर दिया है कि हेमन्त सरकार टीएसी का गठन मनमाने तरीके से की है। उन्होंने कहा कि 5वीं अनुसूची संसद से बना कानून है, जिसे राज्य सरकार को बदलने का अधिकार नहीं है। 5वीं अनुसूची आदिवासी समाज के कल्याण और उन्नति से संबंधित है जिसे हेमन्त सरकार अपने तरीके से तोड़ रही है। यह अदिवासी समाज के हितों पर कुठाराघात है। 

उन्होंने कहा कि हेमन्त सरकार के असंवैधानिक तरीके से टीएसी के गठन को लेकर 06 जून को महामहिम राज्यपाल से भी पार्टी ने शिकायत किया था। इतना ही नहीं टीएसी के गठन पर राज्यसभा में भी सवाल उठाया था। उन्होंने सदन में सवाल पूछते हुए कहा था कि आदिवासी समाज के सर्वांगीण विकास के लिए संविधान के 5वीं अनुसूची के तहत टीएसी यानी जनजातीय सलाहकार परिषद के गठन का अधिकार दिया है। जिसमें राज्यपाल का भी अधिकार निहित है। किन्तु हेमन्त सरकार ने राज्यपाल के अधिकारों को समाप्त करते हुए टीएसी का गठन किया है। जिसका जवाब देते हुए केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा था कि यह विषय संवेदनशील है। जनजातियों की सुरक्षा, राज्यपाल के अधिकार व संविधान के तहत दिए गए अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित होना चाहिए। राज्यों को विशेष ध्यान देना चाहिए ताकि टीएसी का उपयोग निजी स्वार्थ के लिए न हो।


By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ