JHARKHAND#मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखण्ड राज्य वन्यजीव बोर्ड की 14वीं बैठक की अध्यक्षता की।

 JHARKHAND#मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखण्ड राज्य वन्यजीव बोर्ड की 14वीं बैठक की अध्यक्षता की।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अध्यक्षता में राज्य वन्यजीव बोर्ड की 14वीं बैठक की गई। जिसमें कुल नौ एजेंडा पर चर्चा की गई। उनमें से दो एजंडे को स्थगित कर दिया गया। जिसमें एक एजेंडा को वापस लिया गया और दूसरे एजंडे की जरूरत वर्तमान समय में नहीं है, इसलिए स्थगित कर दिया गया। वहीं  पांच एजेंडे को स्वीकार कर लिया गया। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि फॉसिल सिर्फ पत्थर नहीं इतिहास के पन्ने हैं, इसका सम्मान करें| उन्होंने हाथी कॉरिडोर और वन्यजीव संरक्षण पर विभाग को विशेष ध्यान देने के लिए भी कहा।


Report By Madhu Sinha

Related Link :---

https://www.facebook.com/100200659123225/posts/141549978321626/?sfnsn=wiwspmo

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ