GORAKHPUR,UP#पुलिस जनता के द्वार चौपाल कार्यक्रम का आयोजन चक्सा हुसैन में हुआ सम्पन्न।

 GORAKHPUR,UP#पुलिस जनता के द्वार चौपाल कार्यक्रम का आयोजन चक्सा हुसैन में हुआ सम्पन्न।

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

गोरखपुर महानगर के वार्ड 64 चक्सा हुसैन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा महानगर व जनपद गोरखपुर में शांति व सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस जनता के द्वार चौपाल कार्यक्रम का आयोजन करवाया जा रहा है। उसी के तहत चौपाल का आयोजन किया गया। जनता में सुरक्षा की भावना जागृत करने व आगामी चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु चर्चा की गयी। इसी के साथ चक्सा हुसैन के कई परिवारिक विवाद व सड़क नाली के विवाद के सम्बन्ध में मामले का स्थल पर ही समाधान किया गया। 


कार्यक्रम लगभग चार घंटे चला और पूर्ण रूप से सफल रहा।उनके सहयोग से क्षेत्रीय पार्षद ( बाबा भाई ) सिददीक भाई , डाॅ. शकील अहमद , अब्दुल करीम एहसान उल्लाह, अब्दुल वाशीर इत्यादि दर्जन भर से ज्यादा लोग अपना सहयोग प्रदान किये। जिसमे मुख्य रूप से क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार पाण्डेय, थाना प्रभारी गोरखनाथ अपने हमराही सिपाही गण के साथ उपस्थित रहें। 



By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ