RANCHI#** झामुमो राँची जिला के विभिन्न प्रखंडों में प्रखंड सम्मेलन का आयोजन की तिथि घोषित ।**

RANCHI#** झामुमो राँची जिला के विभिन्न प्रखंडों में प्रखंड सम्मेलन का आयोजन की तिथि घोषित ।**


केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार सभी प्रखण्ड समितियों का गठन यथाशीघ्र  किया जाना है। जिला कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए निर्णयानुसार  निम्नलिखित तिथि को निम्नलिखित प्रखण्डों का प्रखण्ड सम्मेलन तय किया गया है। 

दिनांक  11-12-2021 को बुढ़मू प्रखण्ड। 

12-12-2021 को रातु प्रखण्ड और नगड़ी प्रखण्ड। 

दिनांक  13-12-2021 को अनगड़ा प्रखण्ड  और नामकुम प्रखण्ड। 



        झामुमो के राँची जिला सचिव डॉ हेमलाल कुमार मेहता हेमू ने बताया कि सभी प्रखण्डों का सम्मेलन जिलाध्यक्ष श्री मुस्ताक आलम की अध्यक्षता में होगी।  उक्त प्रखण्डों के तमाम वरिष्ठ कार्यकर्ताओं  को निर्देश दिया जा चुका है कि प्रखण्ड सम्मेलन की तैयारी कर लेंगे।


By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ