UP#दुनिया में पैग़ंबर-ए-आज़म की तालीम से ही अमनो अमान मुमकिन - मौलाना अहमद

 UP#दुनिया में पैग़ंबर-ए-आज़म की तालीम से ही अमनो अमान मुमकिन - मौलाना अहमद


गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

महफिल-ए-मिलादुन्नबी पर बहादुरिया जामा मस्जिद रहमतनगर में मौलाना अली अहमद ने कहा कि पैग़ंबर-ए-आज़म हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की तालीम से ही पूरी दुनिया में अमनो अमान मुमकिन है। पैग़ंबर-ए-आज़म ने अपने किरदार, गुफ्तार, सच्चाई, मोहब्बत, भाईचारगी, अमनो शांति, अमानतदारी, वादा वफाई की वजह से सबका दिल जीत लिया। सारा जहां पैग़ंबर-ए-आज़म का जन्मदिवस मना रहा है। पैग़ंबर-ए-आज़म ने फरमाया कि पड़ोसियों के साथ मोहब्बत से रहो। उनके खुशी ग़म में बराबर के शरीक रहो। छोटों से मोहब्बत करो। आपस में मोहब्बत से रहो। लड़ाई झगड़े से दूर रहो। जुबान से गंदी बातें न निकालों। गाली न दो। वादा खिलाफी न करो। हमेशा सच बोलों। झूट से दूर रहो। नमाज़ कायम करो। शरीअत पर पाबंदी के साथ अमल करो। मां-बाप जन्नत तक पहुंचने का जरिया हैं जो इनको खुश रखेगा अल्लाह उसको जन्नत अता फरमाएगा।


अंत में सलातो सलाम पढ़कर दुआ मांगी गई। शीरीनी बांटी गई। महफिल में कारी खैरुलवरा, कारी मो. अनस रज़वी, अली गज़नफर शाह अज़हरी, सैयद रफीक हसन, मो. ज़ैद, मो. फैज़, मो. आसिफ, मो. अरशद, मो. तैयब, तौसीफ खान, मो. लवी, अली कुरैशी, मो. रफीज, सैयद मारूफ आदि शामिल हुए।




By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ