UP#दुनिया भर के अकीदतमंद घर बैठे लाइव सुन सकेगें उर्स के कार्यक्रम।
बरेली, उत्तर प्रदेश।
आला हज़रत फ़ाज़िले बरेलवी का उर्स हर साल बरेली के इस्लामिया मैदान में मनाया जाता है। उर्स में शिरकत के लिए दुनिया भर से अकीदतमंद बरेली आते है। लेकिन कोविड 19 के चलते पिछले साल से उर्स-ए-रज़वी सीमित संख्या में मनाया गया था। इस साल भी उर्स कोविड गाइड लाइन के अनुसार मनाया जाएगा। दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान (सुब्हानी मियां) की ओर से दरगाह की अधिकारिक वेबसाइट www.aalahazrat.in व www.ala-hazrat.com पर घर बैठे अकीदतमंद ऑनलाइन सुन सकते है। इसकी ज़िम्मेदारी आईटी सेल प्रभारी ज़ुबैर रज़ा खान को दी गयी है।
By Madhu Sinha

0 टिप्पणियाँ