RANCHI#पति-पत्नी की जोड़ी एक ही दिशा में चलने वाले हो तो मां भगवती का आशीर्वाद मिलेगा। ये झारखंड के प्रतिभा हैं -- दीपक प्रकाश।
वृहस्पतिवार दिनांक 07/10/2021 को Public 24 बैनर तले बनी लघु फिल्म "लीला तेरी न्यारी, मेरी मां शेरावाली" का Opening कार्यक्रम YBN Public School,ध्रुवा में माता के नवरात्रि के प्रथम पूजा शैलपुत्री के दिन आयोजित किया गया था।
इस फिल्म का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष,सह सांसद श्री दीपक प्रकाश के करकमलों से सम्पन्न हुआ।इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष,सह सांसद श्री दीपक प्रकाश, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री प्रदीप सिन्हा,खटाल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री गोरीशंकर यादव, YBN University के चेयरमैन श्री रामजी यादव, युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता श्री मंतोष यादव, श्री विद्याभूषण यादव, श्री शैलेंद्र यादव, श्री विनोद नायक, श्री आनंद गोप, श्री दया शंकर झा आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।
इस लघु फिल्म को प्रोजेक्टर में दिखाया गया, सभी ने वहां पर बैठकर फिल्म का आनंद लिया। तथा देखकर सभी ने कलाकारों और पूरी टीम की भूरि - भूरि प्रशंसा की।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, सह सांसद श्री दीपक प्रकाश ने फिल्म के सभी कलाकारों की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा देवानंद सिन्हा और मधु सिन्हा की तारीफ करते हुए कहा कि मैं इन्हें एक जिम्मेदार और सजग मीडिया कर्मी के रूप में जानता था, लेकिन आज मुझे इन का नया रूप देखने को मिला, ये झारखंड के प्रतिभा हैं, पति-पत्नी की जोड़ी एक ही दिशा में चलने वाले हो तो मां भगवती का आशीर्वाद मिलेगा। यह फिल्म भगवती और भगवती के भक्त पर आधारित है, इससे मां की भगवती पर आस्था बढ़ेगा और आपके संघर्ष की कथा इसमें समावेश है,ये दोनों चीजें समाज को एक नया दिशा मिलेगा। ऐसा मुझे विश्वास है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री प्रदीप सिन्हा ने कहा कि देवानंद जी को पहले एक पत्रकार के रूप में जानता था, लेकिन कुछ दिनों से फिल्म में रुचि देख रहा था। आज बहुआयामी प्रतिभा सामने आया, देखकर अच्छा लगा।
झारखंड खटाल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री गोरीशंकर यादव ने कहा कि देवानंद जी ने पत्रकारिता करते हुए जो कलाकार का काम किया है उन्हें और सभी टीम को बधाई देते हैं।
राजद प्रदेश महिला उपाध्यक्ष श्रीमती शतरुपा पांडे जो इस फिल्म में कलाकार भी है, उन्होंने कहा कि मुझे इस फिल्म में काम करके की बहुत खुशी हुई। और सभी का आभार प्रकट किया।
इस फिल्म के कलाकार हैं - श्री देवानंद सिन्हा, श्रीमती मधु सिन्हा,श्री बीके नारायण, श्रीमती शतरुपा पांडे, श्री दीपक कुमार।इस फिल्म के निर्माता श्रीमती मधु सिन्हा और निदेशक श्री देवानंद सिन्हा है। इस फिल्म की पटकथा लिखी है श्री प्रमोद पासवान ने। इस फिल्म में एक खुबसूरत गीत भी है,इस गीत को श्री एम के दिलीप ने गीतबद्व किया। तथा इस गीत को सुरों से सजाया है श्री देवानंद सिन्हा ने, संगीतबद्ध किया अंशु म्यूजिक स्टुडियो ने और इसके संगीतकार हैं-अनुज कुमार खाखा।इस फिल्म के डीओपी है सुमित सचदेवा।
By Madhu Sinha
2 टिप्पणियाँ
Very very nice
जवाब देंहटाएंThanks!!
हटाएं