RANCHI#कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन, युवाओं एवं महिलाओं ने लगवायी वैक्सीन


RANCHI#कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन, युवाओं एवं महिलाओं ने लगवायी वैक्सीन


रांची: अमन यूथ सोसायटी और वार्ड न० 22 की पार्षद नाजिया असलम के द्वारा 11 अक्टूबर 2021 को अमन कम्यूनिटी हॉल हिंदपीढ़ी में कोरोना टीकाकरण शिविर लगाया गया। इसमें 18 से 44 वर्ष के लोगों को वैक्सीन लगायी गयी। 

कोरोना टीकाकरण शिविर का नेतृत्व समाजसेवी पूर्व वार्ड पार्षद मो असलम ने किया। उन्होंने कहा की इस क्षेत्र में गरीब लोग रहते हैं। अपनी रोजी रोटी के लिए वे बाहर निकलते हैं जिससे इस कोरोना का टीका लेने में वंचित हो जाते हैं। इसलिए इस पूरे क्षेत्र में लोगों का टीकाकरण कराने के लिए हम सब परिवार सेवा भाव से कार्य कर रहे हैं। ताकि अधिक से अधिक लोग को टीका लगाया जाए। डॉ तारिक़ ने कहा कि इस शिविर में लगभग 50 लोगों का टीकाकरण किया गया। इस कार्यक्रम में मो असलम, डॉ तारिक़,नदीम इक़बाल, रेंबो फ़िरोज, मो नईम अख्तर, मास्टर शाहिद, फ़िरोज हैदरी, समेत कई लोग थे।



By Madhu Sinha


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ