RAMGARH#कोयलांचल के सयाल, भुरकुंडा सहित आसपास के क्षेत्र में महानवमी पर भक्तिभाव से मां दुर्गा की पूजा संपन्न हुई।
पतरातु (रामगढ़) कोयलांचल के सयाल, भुरकुंडा सहित आसपास के क्षेत्र में महानवमी पर भक्तिभाव से मां दुर्गा की पूजा संपन्न हुई। सयाल के पड़ाल में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। सयाल में महानवमी पर भव्य आरती हुई। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। बंगाली पूजा पद्धति के आधार पर यहां लंबे अरसे से मां दुर्गा की पूजा होती आ रही है। यहां की आरती देखने दूर दराज से लोग पहुंचते है। खासकर रावण दहन में हजारों हजार के भीड़ देखी जाती थी पर इस बार सरकार के निर्देशानुसार कोविड गाइडलाइन के तहत पंडाल के आसपास न मेला लगाना है न ही कोई रावण दहन का प्रोग्राम करना है । फिरभी सयाल पंडाल में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई ।
वहीं कोयलांचल क्षेत्र के पतरातु , भुरकुंडा थाना मैदान, सेंट्रल सौंदा, जवाहरनगर, ग्लास फैक्ट्री, रीवर साईड में भी कोविड गाइडलाइन के तहत पूजा हो रही है। हालांकि शाम में श्रद्धालुओं की भीड़ व्यवस्थित कर पाना पूजा कमेटियों के बूते से बाहर दिखी। वहीं पूजा पंडालों के पास मेला और दुकान लगाने पर पाबंदी से पूजा की रौनक थोड़ी फीकी जरूर पड़ी है। लेकिन श्रद्धालु मां के दर्शन को जरूर पहुंच रहे हैं।पंडालों में कोविड़ गाइडलाइन का जी उलंघन करते हुए किसी भी श्रद्धालु को मास्क पहने नही देखा गया। पंडालों के आसपास अप्रिय घटनाओं से निपटने के लिए तथा शांति व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त देखी गई।
Report By Mahesh Prasad (Ramgarh, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ