KHUNTI# आज खूंटी के दारी में दलित इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ झारखंड के डिप्टी चेयरमैन पी के पासवान संग पिता डॉ जितेन्द्र पासवान की ओर से मीटिंग की अध्यक्षता किया गया।
आज मंगलवार दिनांक 19/10/2021 को खूंटी के दारी में दलित इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ झारखंड के डिप्टी चेयरमैन पी के पासवान संग पिता डॉ जितेन्द्र पासवान की ओर से इस मीटिंग की अध्यक्षता किया । जिसमें दलित और आदिवासी को उधियोग और व्यापार का जानकारी दिया गया । इस दौरान खूंटी जिला समंवयक संजय होरो , संजीव नाग , राम प्राण ,उमेश पासवान , राजू घोंसला, राजेश क्रकेट्टा, विंसेंट सांगा, जोसेप कच्छप, आशीष टोपो, सैमुअल तिर्की,मघाया उरांव आदि उपस्थित रहे।
Report by Pramod Paswan ( Local Editor, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ