BOKARO#ग्रामीणों ने कोयले की ट्रांसपोर्टिंग को रोका।
बोकारो के बोकारो झरिया ओपी थाना अंतर्गत दमोदा कोलियरी में आउटसोर्सिंग कंपनी संजय उद्योग द्वारा उत्खनन कर लगभग जमा की गई 1 लाख टन कोयले की ट्रांसपोर्टिंग करने आए ठेकेदार को ट्रांसपोर्टिंग करने से ग्रामीणों ने रोक दी।
बताते चलें कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राजकुमार महतो के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने कोयले की ट्रांसपोर्टिंग रोक दी है झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्थानीय नेता राजकुमार महतो ने बताया कि कोयला ट्रांसपोर्टिंग करने आया ठेकेदार दामोदा कोयलरी से कोयले की ट्रांसपोर्टिंग धनबाद के के के सिंह लिंक शायडिंग ले जाने की तैयारी की जा रही है जिससे यहां के बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध नहीं हो पाएगा यहां के ग्रामीण की मांग है की दामोदा कोयलरी के रेलवे साइडिंग से कोयले की ट्रांसपोर्टिंग की जाए जिससे ग्रामीणों व बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध हो सके वही बी सी सी एल मैनेजमेंट कानून को ताक पर रख कोयले की ट्रांसपोर्टींग करनी चाहती है यहाँ वेब्रिज नहीं है यहां से कोयला ले जाकर धनबाद जिले में कोयले की वजन कराने की बातें कही जा रही है जो बिल्कुल गलत है नियंमत यहां का कोयला यही काटा होना चाहिए।
Report By Rakesh Kumar Singh ( Bokaro, Jharkhand)
By Madhu Sinha
Related Link :-
0 टिप्पणियाँ