**जन - जन के नेता थे हाजी हुसैन अन्सारी : -- सुप्रियो भट्टाचार्य **
दिनांक 03-10-2021 को झामुमो के वरीय उपाध्यक्ष और झारखण्ड सरकार के तत्कालीन मंत्री स्व हाजी हुसैन अन्सारी की प्रथम पुण्यतिथि पर झामुमो राँची जिला समिति द्वारा लालपुर स्थित जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष श्री मुशताक आलम की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यवाहक जिला सचिव डॉ हेमलाल कुमार मेहता हेमू ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित झामुमो के केन्द्रीय महासचिव सह प्रवक्ता श्री सुप्रियो भट्टाचार्य ने ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हाजी साहब सिर्फ मुस्लिम नेता नहीं थे बल्कि वे जन जन के नेता थे। वह झारखण्ड के मसीहा जगतगुरू आदरनीय श्री शिबू सोरेन जी के सारथी थे जिसके कारण वह पार्टी में भी वरीय उपाध्यक्ष और झारखण्ड सरकार के भी वरीय मंत्री थे। उनके अन्दर सादगी कुट - कुट कर भरा हुआ था। उन्होंने अपने कामों जातिवाद को कभी हाबी नहीं होने दिया। वह जन - जन के नेता थे। कार्यक्रम का संचालन कार्यवाहक जिला सचिव डॉ हेमलाल कुमार मेहता हेमू ने किया।
अंत में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दिया गया।
मौके पर जिलाध्यक्ष श्री मुशताक आलम, केन्द्रीय सदस्य श्री अफरोज अन्सारी, कार्यवाहक जिला सचिव डॉ हेमलाल कुमार मेहता हेमू, जिला उपाध्यक्ष श्री अश्विनी शर्मा, कलाम आजाद, संयुक्त सचिव श्री आदिल इमाम, अल्पसंख्यक मोर्चा के केन्द्रीय उपाध्यक्ष श्री कुदुस अन्सारी, महासचिव परविन्दर सिंह नामधारी, जिलाध्यक्ष आफताब आलम,जिला उपाध्यक्ष परवेज़ आलम गुड्डू, फरीद खान, अब्दुल्लाह हबीब, राकेश चौवे, राहुल वर्मा, असगर अली, असमुददीन अंसारी, वसीम कुरैसी।
By Madhu Sinha


0 टिप्पणियाँ