भारतीय जनतंत्र मोर्चा ( BJM ) के अध्यक्ष, श्री धर्मेंन्द्र तिवारी ने आज लोकनायक जय प्रकाश नारायण के 42वें पुण्यतिथि के अवसर पर आज पार्टी कार्यालय में जय प्रकाश नारायण के तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किया।


भारतीय जनतंत्र मोर्चा ( BJM ) के अध्यक्ष, श्री धर्मेंन्द्र तिवारी ने आज लोकनायक जय प्रकाश नारायण के 42वें पुण्यतिथि के अवसर पर आज पार्टी कार्यालय में जय प्रकाश नारायण के तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किया।

इस अवसर पर श्री तिवारी ने कहा कि श्रद्धेय जेपी बाबू आजाद भारत के सबसे महत्वपूर्ण एवं सबसे लोकप्रिय नेता थे। लोकनायक जयप्रकाश नारायण सच्चे अर्थों में लोक, अर्थात जनता के नायक थे। वे भारतमाता के उन महान वीर सपूतों में से एक थे, जिन्होंने अपने नैतिक बल के सहारे मानवीय मूल्यों और मानवता से युक्त समाजवादी, लोककल्याणकारी राज्य एवं समाज की कल्पना को साकार करने में उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया था।


श्री तिवारी ने कहा कि जेपी बाबू समाजवादी विचारधारा वाले सर्वहारा समाज तथा लोकतान्त्रिक जीवन पद्धति के समर्थक थे। महात्मा गांधी के बाद ऐसी वैचारिक क्रांति लाने का श्रेय केवल लोकनायक को जाता है। समाजवाद के रास्ते में किसी तानाशाह की भूमिका उन्हें स्वीकार नहीं था, बल्कि उनका मानना था कि लोकतन्त्र की सफलता के लिए सत्ता का विकेन्द्रीकरण करना होगा तथा व्यक्तिगत हितों का त्याग कर सार्वजनिक हितों को महत्त्व देना होगा, तभी भारत के लोगों की असली तरक्की होगी और इस पथ पर आगे बढ़कर भारत विश्व का नेतृत्वकर्ता बनेगा। इसी पवित्र उद्देश्य की पूर्ति हेतु आजादी से पहले अंग्रेजों से और आजादी के बाद निर्वाचित सरकार से लगातार संघर्ष किया। लोकतन्त्र में भ्रष्टाचार के वे प्रखर आलोचक थे । कई बार जेल भी गये, पर उन्होंने कभी भी अपने आदर्शों, नैतिक मूल्यों एवं राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य से कभी भी समझौता नहीं किया। उनके विचार सर्वकालिक एवं प्रासंगिक है। लोकनायक के आदर्शों पर चलकर भारतीय जनतंत्र मोर्चा जेपी के सपनों को साकार करेगी आओ जुड़ें और बढ़ें। जनहित में कार्य करें।


श्री तिवारी के साथ श्रद्धासुमन अर्पित करनेवालों में मुख्य रूप से पार्टी , श्री, मुकेश पाण्डेय, श्री आशीष शीतल, डॉ. ओम प्रकाश पाण्डेय, श्री नवेन्दु तिवारी, श्री संजय दूबे, श्री श्याम बिहारी नायक आर के कश्यप थे।


By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ