Vedanta के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने ईएसएल कार्मिकों के अनुकरणीय कार्य के लिए उन्हें सम्मानित किया
-संगठन में विशेषज्ञता के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने के लिए कार्मिकों को सम्मानित किया गया-
बोकारो 17 सितंबर 2021 -वेदांता ग्रुप की कम्पनी और देश की प्रमुख और प्राथमिक स्टील उत्पादक कम्पनी ईएसएल स्टील लिमिटेड ने पिछले महीने में कार्मिकों के द्वारा किए गए अभूतपूर्व योगदान के लिए ‘चेयरमैन अवार्ड‘ से सम्मानित किया।
‘चेयरमैन अवार्ड’ ईएसएल स्टील लिमिटेड का सर्वोच्च सम्मान है जो ग्रुप के कार्मिकों के अनुकरणीय कार्य और संगठन के विकास में व्यापक योगदान के लिए व्यक्तिगत स्तर पर दिया जाता है।
कार्यक्रम के अवसर पर वेदांता के अध्यक्ष श्री अनिल अग्रवाल ने कहा, “वेदांता निरंतर बड़ा और मजबूत हो रहा है। साथ ही, हम इनोवेशन और परिचालन में उत्कृष्टता हासिल कर रहे हैं । हम बिना किसी रुकावट विभन्न मुद्दों के समाधान के लिए संवाद का खुला माध्यम बनाने पर भी लगातार काम कर रहे हैं। ऐसे आयोजन और कार्मिकों का सम्मान कर हम प्रत्येक कार्मिक को पूरी क्षमता से काम करने और सुनहरे भविष्य के लिए सभी सीमाओं को पार करने की प्रेरणा देते हैं। मैं इस अवसर पर वेदांता की सफलता की कहानी में योगदान देने के लिए सभी को धन्यवाद देता हूं।’’
ईएसएल स्टील लिमिटेड के सीईओ एन.एल. वट्टे ने कहा, ‘‘आज के आयोजन में हमारे कार्मिकों के उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। ईएसएल को अपने कार्यबल पर गर्व है जिसे हमारे दूरदर्शी नेतृत्व से प्रेरणा और सहायता मिलती है। मैं स्टील उद्योग की कमान संभालने और नए वैश्विक मानक कायम करने के लिए हमारे सम्मानित कार्मिकों को बधाई देता हूं। मुझे खुशी और गर्व है कि वेदांता की कम्पनी ईएसएल ने अपने सभी कार्मिकों को पूरी क्षमता से काम करने की शक्ति दी है और उन्हें स्टील की तरह चमकने का अवसर भी दिया है।”
कार्मिकों और भागीदारों के अपने संबोधन में वेदांता के अध्यक्ष श्री अनिल अग्रवाल ने विभिन्न विषयों की चर्चा की जिनमें समुदाय और देश हित की सोच विकसित करना शामिल है ताकि ‘विकासशील‘ से ‘विकसित‘ बनने की भारत की यात्रा जल्द पूरी हो।
वेदांता हर संभव सहायता प्रदान करके भारत को और अधिक उद्योग-अनुकूल बनाने एवं सबसे बड़े और सफल स्टार्ट-अप की भूमि बनने की कल्पना करता है। कंपनी कर्मचारियों को एक सुरक्षित और स्वस्थ कार्य वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, जबकि संगठन के व्यापक व्यावसायिक लक्ष्यों को पूरा करते हुए उनके लिए सुरक्षा, पर्यावरण और स्थिरता में विश्व स्तरीय मानक हैं।
-अमिताभ चक्रवर्ती (आईटी)
-अनूप सिंह (वाणिज्य)
कोविड योद्धा
-अरूप बर्मन (वाणिज्य)
डिजिटल/टेक पुस्कार विजेता
-विकास (स्टील एसबीयू)
-सूरज कुमार (एसएमएस)
-दीपक सिंह (एसएमएस)
By Madhu Sinha



0 टिप्पणियाँ