RIMS में चिकित्सकों के लिए जिम का नहीं होना अत्यंत दुःखद!*

 *RIMS में चिकित्सकों के लिए जिम का नहीं होना अत्यंत दुःखद!* 


राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में अबतक जिम की भी सुविधा नहीं है! इतने बड़े अस्पताल परिसर जहां 1500 से भी अधिक मेडिकल स्टूडेंट्स रहते हैं वहां आजतक जिम नहीं खुल पाया है, वही राज्य के बाकी सारे नये खुले मेडिकल कॉलेज में जिम लगाया गया है!

रिम्स में जिम के नहीं होने से काफ़ी दिक्कतें होती है महिला डाक्टरों को भी  निजी जिम में जाना पड़ता है जिसमें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. 

रिम्स के चिकित्सक डॉ चंद्रभूषण बताते हैं कि स्वस्थ्य रहने के लिए प्रतिदिन 1 घंटे का कसरत जरूरी होता है लेकिन यहां जिम के नहीं होने की वजह से काफी दिक्कतें होती है, उन्होंने राज्य सरकार एवं रिम्स प्रशासन से जल्द ही एक आधुनिक जिम खोलने का आग्रह किया है ताकि  रिम्स के चिकित्सकों को परेशानी ना हो!


By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ