RANCHI#लघु फिल्म 'लीला तेरी न्यारी, मेरी मां शेरावाली' की शुटिंग हुई सम्पन्न।

 RANCHI#लघु फिल्म 'लीला तेरी न्यारी, मेरी मां शेरावाली' की शुटिंग हुई सम्पन्न।


रांची । आज 24/09/2021 को लघु फिल्म 'लीला तेरी न्यारी, मेरी मां शेरावाली' की शुटिंग समाप्त हो गयी। यह Public 24 के बैनर तले बनने वाली लघु फिल्म है, इसमें माता वैष्णो देवी की महिमा का गुणगान किया गया है। इस फिल्म के निर्देशक,सह अभिनेता श्री देवानंद सिन्हा से बात की तो उन्होंने कहा कि यह जीवन में घटित घटना पर आधारित लघु फिल्म है


उन्होंने यह भी कहा कि जब वह दण्डवत होकर माता वैष्णो देवी के दरबार पहुंचे थे, तब वे माता की लीलाओं को अनुभव किए थे,यह फिल्म उसी अनुभव पर आधारित लघु फिल्म है।

 


इस फिल्म में एक मनमोहक गीत भी है, जिसे गीतबद्ध किया है, गीतकार एमके दिलीप तथा स्वरबद्ध किया है देवानंद सिन्हा ने। इस फिल्म में अभिनय किया है बीके नारायण,शतरुपा पांडे, दीपक कुमार तथा मधु सिन्हा ने। इस लघु फिल्म की शूटिंग पहाड़ी मंदिर में किया गया। अंशु म्यूजिक स्टूडियो के तहत इसके गीतों को संगीतबद्ध किया गया।


निर्माता -- श्रीमती मधु सिन्हा

निर्देशक -- श्री देवानंद सिन्हा

कलाकार --- श्री देवानंद सिन्हा, श्रीमती मधु सिन्हा, श्री बीके नारायण, श्रीमती शतरुपा पांडे, श्री दीपक कुमार ।

 डीओपी --- श्री सुमित सचदेवा

कैमरामैन -- श्री अरमान

मेकअप आर्टिस्ट -- सुश्री कविता

गीतकार -- एमके दिलीप

स्वर -- श्री देवानंद सिन्हा

संगीत -- अंशु म्यूजिक स्टुडियो

संगीतकार -- अनुज कुमार खाखा



By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ