झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन(JPSC) की असैनिक प्रारंभिक परीक्षा को लेकर तैयारी की जायजा लिया उपायुक्त बोकारो।

 झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन(JPSC) की असैनिक प्रारंभिक परीक्षा को लेकर तैयारी की जायजा लिया उपायुक्त बोकारो।



बोकारो  न्याय सदन सभागार में शुक्रवार को *उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी* की अध्यक्षता में झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा *आगामी 19 सितंबर को होने वाले झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा को लेकर बैठक हुई।

बैठक में *उपायुक्त सह परीक्षा के जिला समन्वय श्री कुलदीप चौधरी* ने कहा कि आगामी 19 सितंबर को झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा आयोजित होने वाली है। इस परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर यह अंतिम बैठक हैं। कई चरणों में अलग – अलग स्तर पर इससे संबंधित बैठक हुई है और दिशा – निर्देश दिया गया है। अब किसी तरह का किसी के मन में कोई शंका/संशय की स्थिति नहीं है। उन्होंने दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों से अपने अपने केंद्र निरीक्षण के संबंध में जानकारी ली। प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि सभी ने अपने अपने  परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर लिया है एवं केंद्र अधीक्षकों के साथ बैठक भी की है।


 उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने कहा कि गश्ती दंडाधिकारी एवं उनके साथ पुलिस बल का ससमय  टैग किए गए कोषागार से प्रश्न पत्र/ओएमआरसीट  प्राप्त करेंगे एवं परीक्षा केंद्र पहुंचाएंगे।उन्होंने *बोकारो एवं तेनुघाट* के कोषागार पदाधिकारी को सुनिश्चित करने को कहा कि बिना परिचय पत्र के किसी को भी प्रश्न पत्र उपलब्ध नहीं कराएंगे। साथ ही ध्यान रखेंगे ही दूर वाले परीक्षा केंद्रों के  गस्ती दंडाधिकारी दल को प्रश्न पत्र पहले उपलब्ध कराएंगे। 


उल्लेखनीय हो कि, *झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आगामी 19 सितंबर को आयोजित होने वाले संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 2021 में कुल 36010 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसके लिए जिले में कुल 79 परीक्षा केंद्र बनाया गया है।*


Report By Rakesh Kumar Singh (Bokaro, Jharkhand)


By Madhu Sinha


Related Link :--



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ