JHARKHAND में हुआ बड़ा सड़क हादसा, बिहार के 5 लोग जिंदा जले, कार और बस में हुई टक्कर।

JHARKHAND में हुआ बड़ा सड़क हादसा, बिहार के 5 लोग जिंदा जले, कार और बस में हुई टक्कर।



रामगढ़़-बोकारो के मार्ग चितरपुर मुराबंद पुल के समीप आज बुधवार को सुबह 8 बजकर 14 मिनट पर एक वैगनआर कार और बस के आमने-सामने आने पर टक्कर हो गई। टक्कर के बाद कार और बस के अगले हिस्से में आग लग गई। जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई।

रामगढ़ के एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि एक लड़का और दो महिलाओं समेत पांच लोगों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। दुर्घटना में मारे गए लोगों के शव इतनी बुरी तरह जल गए है कि उनकी पहचान मुश्किल हो गई है और सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। तथा उनके परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। गाड़ी पटना के आलोक रौशन के नाम पंजीकृत हैं। मृतकों की पहचान व अन्य कार्रवाई के लिए पटना पुलिस से संपर्क किया गया है।



By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ