DYNAMIC PAKUR#डायनेमिक डांस एकेडमी पाकुड़ के दो कलाकार दिखाई देंगे बांग्ला फिल्म "जोखन रात्रि" में।

 DYNAMIC PAKUR#डायनेमिक डांस एकेडमी पाकुड़ के दो कलाकार दिखाई देंगे  बांग्ला फिल्म "जोखन रात्रि" में।


डायनेमिक डांस एकेडमी पाकुड़; के दो कलाकारों का फिल्म± जगत में चयन हुआ!  दोनों कलाकारों में एक पाकुड़ के जीवन कुमार दास है एवं दूसरा बरहरवा के सुहाना परवेज है! दोनों को बंगला फिल्म" जोखन रात्रि"मैं काम करने का मौका मिला जिसमें दोनों ने बखूबी अपने कला को फिल्माया है!

डायनामिक के ब्रांड एंबेसडर पिंटू दुरानी एवं डायरेक्टर अजय कुमार सिन्हा और मोहिनी कुमारी ने दोनों कलाकारों को बधाई दी!


बताया गया है कि फिल्म जोखन रात्रि का रिलीज इस माह के अंत तक होना है!

फिल्म प्रोड्यूसर पिंटू दुरानी जो डायनेमिक के ब्रांड एंबेसडर हैं का कहना है की संथाल परगना के डायनामिक अकैडमी पाकुड़ के बच्चों में  बहुत अच्छी प्रतिभा है जिस को आगे बढ़ाना है एवं उन्हें फिल्म जगत में मौका दिलवाना है ताकि उनमें आगे बढ़ने की आशा बनी रहे!


By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ