DHANBAD#लोयाबाद के आउटसोर्सिंग कंपनियों के बदमाशी के कारण कोयलांचल में अराजकता की स्थिति फैली हुई है :- जनता मजदूर संघ।
धनबाद। आउटसोर्सिंग कंपनियों की बदमाशी के कारण आज कोलयाँचल में अराजकता की स्थिति हुई है, जनता मजदूर संघ के महामंत्री सिद्धार्थ गौतम ने कनकनी में लोगो को सम्बोधन में कहीं।
उन्होंने कहा की अगर आउटसोर्सिंग कंपनियां जिस क्षेत्र में अपना प्रोडक्शन करती है उस क्षेत्र में उनके आसपास इलाकों में बसने वाले सबसे पहले बेरोजगार युवकों को खुद बुलवाकर नियोजन दे दे तो इस तरह के अराजकता की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी।
हम अपने क्षेत्रों में स्वागत करते हैं आउटसोर्सिंग कंपनियों का कि वह आए और उत्पादन करें और बेरोजगारों को रोजगार दे पर बिचौलिया नेताओं के चक्कर में फस कर आउटसोर्सिंग कंपनियां आस पास बेरोजगार युवकों को गुट बनवाकर आपस में अराजकता की स्थिति का माहौल उत्पन्न करवा दे।
Report By Mukesh Chaudhary & Jitendra Chaudhary (Loyabad, Jharkhand)
By Madhu Sinha
Related Link :--

0 टिप्पणियाँ