DHANBAD#रचनात्मक नोनिया संयुक्त संघ ने जलेश्वर महतो द्वारा बोले गए महिला के प्रति अपशब्द टिप्पणी की कड़ी निंदा की।
लोयाबाद:कनकनी चार नंबर स्थित योगेश्वर प्रसाद योगेश पुस्तकालय के समीप मंगलवार को रचनात्मक नोनिया संयुक्त संघ के बैनर तले एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।आयोजित प्रेस वार्ता में को संबोधीत करते हुए संघ के पदाधिकारी सूजीत चौहान ने कहा कि जलेश्वर महतो ने नदखुरकी र्कायक्रम में व्यान देते हुए कहा था कि बेलदार,भुइयाँ जाति की महिला दारू पीकर लडाई झगडा करते है। कांग्रेस पार्टी के नेता महिलाओं के प्रति इस प्रकार अप्ती जनक भाषा का प्रयोग करना सरासर गलत और निदंनीय है।इसकी हमलोग संघ की ओर से कड़ी भर्त्सना करता हूँ। और माँग करता हूँ कि अविलम्ब सर्वजनिक तौर पर जलेश्वर महतो माफी माँगे। हमारे देश में सभी महिलाओं को सम्मान का दर्जा दिया जाता है। यदि जलेश्वर महतो माफी नही माँग तो पुरे झारखण्ड में इनके खिलाफ उग्र आन्दोलन होगा।प्रेसवार्ता के मौके पर अजय चौहान, अमीत चौहान, सुजीत चौहान,सुधीर चौहान,चंदन चौहान,अम्बे चौहान, सुर्दशन चौहान ,कामता चौहान ,अमित चौहान ,विनय चौहान, साधु चौहान, आनन्द चौहान, बिनोद चौहान, शिव कुमार चौहान, श्रवण चौहान,सुरज चौहान, छत्रपाल चौहान,आदि दर्जनों लोग शामिल थे।
Report By Mukesh Chaudhary & Jitendra Chaudhary (Loyabad, Jharkhand)
By Madhu Sinha
Related Links :--

0 टिप्पणियाँ