राबिया सैफी हत्याकांड की CBI जांच एवं परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद की मांग को लेकर गृहमंत्री, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।

 राबिया सैफी हत्याकांड की CBI जांच एवं परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद की मांग को लेकर गृहमंत्री, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।   



झांसी, उत्तर प्रदेश।

ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश का एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी आंध्र वामसी के माध्यम से ज्ञापन गृहमंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नाम सौंपकर मांग की है कि दिल्ली में विगत दिनों सिविल डिफरेंस में कार्यरत महिला राबिया सैफी की निर्मल हत्या कर दी गई हत्यारे ने खुद को थाने में जाकर सिलेंडर कर दिया और हत्या के कई राज्य छुपा दिए ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश ने मांग की है राबिया सैफी के जो भी हत्यारे हैं उनको सख्त सख्त फांसी की सजा होनी चाहिए एवं हत्या में बहुत कुछ जांच करने योग्य है जिसकी सीबीआई जांच की अति आवश्यकता है जल्द से जल्द सीबीआई जांच कराकर इस हत्या का पर्दाफाश किया जाए व परिवार को दिल्ली सरकार एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद दे और सभी दोषियों को फांसी की सजा होनी चाहिए लगातार ऐसी घटनाएं हो रही हैं दलित एवं जाति विशेष लोगों को निशाना बनाकर उनका उत्पीड़न लिंचिंग जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है हम गृहमंत्री से मांग करते हैं इन घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए सख्त सख्त कानून बनाया जाए और दोषियों को फांसी की सजा हो विज्ञापन के दौरान प्रतिनिधिमंडल में संस्था के, राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद कलाम कुरैशी, मंडल अध्यक्ष यूथ विंग हैदर कुरैशी, मंडल उपाध्यक्ष चौधरी आरिफ कुरैशी, मंडल सचिव जाकिर कुरेशी, महामंत्री सगीर कुरैशी, अली अहमद कुरैशी संगठन मंत्री बब्लू आजाद कुरैशी मकबूल कुरैशी, आबिद रजा कुरैशी, चौधरी जमाल कुरैशी,नूर मोहम्मद कुरेशी, सद्दाम कुरैशी, आबिद बरकाती कुरैशी, इकराम कुरैशी, शरीफ खान, एडवोकेट अनूप कुमार मंडल प्रभारी आजाद समाज पार्टी,इमरान खान, अध्यक्ष हिंदू मुस्लिम एकता समिति सम्मी कुरैशी नाना कुरैशी इरफान कुरैशी आसिफ़ कुरैशी आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे।



By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ