राज्य में रक्तदान के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य करने के लिए राज्य के रक्तवीर डॉ चंद्रभूषण को किया गया सम्मानित!!*

 *राज्य में रक्तदान के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य करने के लिए राज्य के रक्तवीर डॉ चंद्रभूषण को  किया गया सम्मानित!!* 


समाचारपत्र के द्वारा आयोजित झारखंड सोशल excellence अवार्ड  समारोह में  कोरोना के समय में निःस्वार्थ भाव से कार्य  करने वाले चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। 


 मुख्य  अतिथि स्वास्थ्य मंत्री  श्री बन्ना गुप्ता, मेयर आशा लकड़ा,  मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता, रिम्स निदेशक एवं अन्य उपस्थित थे!



रिम्स के चिकित्सक डॉ अनिल कुमार,   डॉ देवेश, डॉ अजय श्रीवास्तव, डॉ पी के भट्टाचार्य, डॉ के के सिंह, डॉ चंद्र भूषण, डॉ भुवन, डॉ समीम, डॉ मधुमिता,  Dr  रमेश, Dr प्रियंका,  Dr रितेश को उनके कार्यों के लिये सम्मानित किया गया!






रक्तदान के क्षेत्र में डॉ चंद्रभूषण की काफी महत्वपूर्ण योगदान रही है, इसके लिए उन्हें पहले भी कई बार सम्मानित किया जा चुका है।







By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ