वार्ड पार्षद-22 नाज़िया असलम के वार्ड कार्यालय में मतदाता शिविर लगाया गया।

 वार्ड पार्षद-22 नाज़िया असलम के वार्ड कार्यालय में मतदाता शिविर लगाया गया।


 आज दिनाँक 12 सितंबर 2021 को वार्ड पार्षद-22 नाज़िया असलम के वार्ड कार्यालय में मतदाता शिविर में वार्ड के जनता के सुविधा हेतु नए मतदाता पहचानपत्र/पहचानपत्र में सुधार एवं रंगीन फ़ोटो लगाने के लिए वार्ड 22 के विभिन बूथ के BLO उपस्थित रहे जिसमे मुख्य रूप से शाहीन इक़बाल,रिजवाना परवीन,निकहत बानो,रौशन जहाँ, रजिया खातून,परवीन अख्तर,सिब्तेन रिजवी,तरन्नुम परवीन, आसिया जलाल,बदरुन निशा,इरशाद आलम ने मतदाताओं को बताया कि जिनका पुराना मतदाता पहचानपत्र है जिसमे ब्लैक एंड व्हाइट फोटो है उसको रंगीन फोटो में बदलने के लिए अपना एक रंगीन पासपोर्ट फोटो के साथ पहचानपत्र की छायाप्रति देकर फॉर्म 8 में आवेदन करें जिससे मतदाताओं के नए पहचानपत्र बनकर फिर से आ जाएंगे, ज्ञात हो कि एक सितंबर से 25 नवम्बर 2021 तक मतदाता सूची संछिप्त पूर्णनिरक्षण का कार्य प्रगति में है इसके अंतर्गत सभी मतदाताओं के पहचानपत्र में सभी प्रकार के त्रुटियों में सुधार एवं नया पहचानपत्र बनाने का कार्य प्रगति पर है।


By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ