सुरक्षा व्यवस्था की खुली पोल, थाना के समीप लाखों की बिजली तार चोरी।
लोयाबाद : लोयाबाद थाना क्षेत्र के समीप बीती रात्रि अज्ञात केबूल चोरों ने सुरक्षा व्यवस्था की धज्जियाँ उड़ाते हुये बीसीसीएल के लाखो का बिजली तार चुरा लिया. घटना गुडु अंसारी के घर पर तार काटने के बाद बिजली पोल जा गिरा.
इस घटना में गुडु अंसारी के घर का छत क्षतिग्रस्त हो गया.
घटना के बाजार में रह रहे लोगों में चोरों के भय से दहशत व्याप्त है।
Report By Pramod Paswan
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ