केंद्र सरकार की गलत नीतियों एवं बढ़ती हुई मंहगाई के विरोध में खूंटी जिला राष्ट्रीय जनता दल का एक दिवसीय धरना

 केंद्र सरकार की गलत नीतियों एवं बढ़ती हुई मंहगाई के विरोध में खूंटी जिला राष्ट्रीय जनता दल का एक दिवसीय धरना सम्पन।


खूंटी। जिला राष्ट्रीय जनता दल के तत्वावधान में केंद्र सरकार की गलत नीतियों ,पेट्रोल एवं डीजल के दामों में वृद्धि, रसोई गैस के दामों में वृद्धि,विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थों के दामों में वृद्धि के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल खूंटी के अध्यक्ष शहजादा खान की अध्यक्षता में एकदिवसीय धरना खूंटी समाहरणालय के समक्ष सम्पन हुआ जिसमें मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता सह खूंटी जिला प्रभारी मोo इसलाम एवं प्रदेश महासचिव सह प्रभारी हरदेव साहू संयुक्त रूप से कार्यक्रम में भाग लिए ।उक्त धरना के माध्यम से राजद द्वारा केंद्र सरकार से मूल्य वृद्धि पर अविलंब रोक लगाते हुए बढ़ती हुई मंहगाई को कम करने सम्बंधित महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन खूंटी जिला उपायुक्त महोदय को दिया गया ।खूंटी जिला उपायुक्त महोदय को वहां की स्थानीय समस्याओं से सम्बंधित ज्वलंत समस्या जिसमें iocl प्राथमिकता के आधार पर स्थानीय लोगों को रोजगार, विगत 5-6वर्षों से खूंटी के हर प्रखण्ड में  जो पंचायत सचिव, रोजगार सेवक तथा ब्लाक कर्मी जमे हुए हैं का यथाशीघ्र स्थानांतरण, वैसे ब्लाक कर्मी एवं रोजगार सेवक जो अपने परिवार के नाम पर GST लेकर भेन्डर बने हुए हैं।   उसकी जांच कराते हुए स्थानीय लाभुक समिति के माध्यम से विकास कार्य कराए जाने तथा मुरहू प्रखण्ड स्थित आजाद बस्ती में सप्लाई पानी का केनेक्शन कराए जाने सम्बंधी अलग से ज्ञापन देते हुए अविलंब संबंधित समस्या के समाधान का अनुरोध किया गया ।उपायुक्त खूंटी ने राजद खूंटी प्रतिनिधि मंडल की बातों को गम्भीरता से लेते हुए अविलंब संबंधित समस्याओं के समाधान की बात कही ।


प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता सह खूंटी जिला प्रभारी मोo इसलाम, प्रदेश महासचिव सह प्रभारी हरदेव साहू,खूंटी जिला राजद अध्यक्ष शहजादा खान, जयराज मिश्रा, मोo शहजाद सहित अनेक गणमान्य नेतागण शामिल थे जबकि धरना में  उपरोक्त नेतागण के साथ साथ मनोज कुमार मन्टू,दिनेश यादव, संजय मिश्रा,  नन्हे खान,गणेश वर्मा, बुद्धू मुण्डा,कमाल खान,दामू मुण्डा,जाॅनसन मुण्डा,सावना मुण्डू सहित अनेक गणमान्य नेतागण एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित थे ।

 

By Madhu Sinha


Related Link : -



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ