75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वार्ड पार्षद 22 की नाज़िया असलम एवं पूर्व वार्ड पार्षद 25 के मोहम्मद असलम ने संयुक्त रूप से अमन यूथ सोसाइटी के कार्यालय में झंडोतोलन करते हुए देश सहित अपने वार्ड तथा हिंदपिढी की जनता को यह संदेश दिया कि कोरोना काल से हम सभी बहुत मुश्किल से उबरे है और आने वाला समय तीसरा वेव का इशारा कर रहा है इसलिए हम सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है।
हम सब हर कठिन परिस्थिति से लड़ने वाले है किंतु उसके लिए सावधानी और सुरक्षा अति आवश्यक है इंसान हर कठिन परिस्थिति से लड़ सकता है जब उसका स्वास्थ्य अच्छा हो इसलिए सतर्क रहें सुरक्षित रहे स्वस्थ रहे, यही इस आजादी के मौके पर मेरी कामना है,झंडोतोलन के मौके पर अमन यूथ सोसाइटी के अध्यक्ष दीपू गाड़ी एवं सेक्रेटरी नदीम इक़बाल ने वार्ड पार्षद का पुष्पगुच्छ दे कर स्वागत किया झंडोतोलन में मुख्य रूप से सोसाइटी के डायरेक्टर शकील राही, डॉ०तारिक हुसैन,हारून रसीद,सक्रिय सदस्य आरजू आलम,राशिद अख्तर अफजल हुसैन,आरिफ खान,मोहम्मद खलील,मोहम्मद एहसान, मोहम्मद जावेद लड्डन,मोहम्मद शाहिद अंसारी, विलियम टोप्पो,मोहम्मद लालटू, मो०राजू,आदि विशेष रूप से शामिल थे।
By Madhu Sinha

0 टिप्पणियाँ